Sports
PAK VS SL : कौन बनेगा एशिया कप का किंग? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
दिल्ली: एशिया कप का फाइनल मैच आज यानि की रविवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चौथी बार इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला होने जा रहा है। हालांकि श्रीलंका फाइनल में पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। वह 1986 और 2014 में जब चैंपियन बना था तब पाकिस्तानी टीम रनर-अप रही थी। पाकिस्तान साल 2000 में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना था।
बता दें कि, एशिया कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों के फॉर्म की बात करें तो श्रीलंका ने ग्रुप दौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद शानदार वापसी की। उसने ग्रुप में बांग्लादेश को हराया। सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा। वहीं, पाकिस्तानी टीम ग्रुप दौर में भारत से हारी थी। उसने फिर हॉन्गकॉन्ग को हराया। सुपर-4 में पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ जीती मिली। श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।
वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमो पर गौर करे तो दोनों के बीच अभी तक कुल 22 टी 20 मुकाबले हो चुके है। जिनमें से पाकिस्तानव को 13 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में बाजी मारी है। पाकिस्तान तीसरी बार चैपियन बनने की फिराक में है। इसके अलावा श्रीलंका की टीम भी छठी बार खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है। दर्शकोंन के लिए देखने वाली बात यह रहेगी कि अब इन दोंनों में से कौन जीतता है।
एशिया कप 2022 फाइनल के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), जमान, इफ्तिखार, खुशदिल, आसिफ, नवाज, शादाब, रौफ, हसनैन और नसीम
एशिया कप 2022 फाइनल के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया, गुणथिलका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, प्रमोद, तीक्षाना और मदुशंका।
सौ ० ख़बर फास्ट
09/11/2022 05:17 AM