Aligarh
एएमयू के शोध छात्र की पेंटिंग टर्की के टराकया यूनिवर्सिटी( Trakya University) में प्रदर्शित: शोधार्थी मोहम्मद इफ्तेखार आलम अंसारी और सलीका परवेज की पेंटिंग प्रदर्शनी में सिलेक्ट हुई।
अलीगढ़: 'Let art be infected' शीर्षक से प्रथम अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मिक्स्ड एग्जिबिशन का आयोजन ट्रक या यूनिवर्सिटी टर्की, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर वर्चुअल एग्जीबिशन का शुभारंभ 27 जुलाई 2020 को हुआ इस प्रदर्शनी में, 30 से ज्यादा देशों के कलाकारों का चित्र सिलेक्ट हुआ जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट के शोधार्थी मोहम्मद इफ्तेखार आलम अंसारी और सलीका परवेज का भी पेंटिंग प्रदर्शनी में सिलेक्ट हुई है। 
इफ्तेखार आलम (मुसरीघरारी समस्तीपुर बिहार निवासी) ने बताया उनकी यह पेंटिंग जिसका शीर्षक है कल्चर ऑफ स्टेट प्रदर्शनी के लिए सिलेक्ट हुआ है इस चित्र में मधुबनी के जो कलाकार है उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि और उनकी यथास्थिति को दर्शाते हुए चित्रण किया गया है जिसमें एक छोटी बच्ची वह किसी चीज के इंतजार में दरवाजे के बाहर झांक रही है, पेंटिंग मिश्रित शैली में है, जिसमें लोक कला के तत्वों को भी शामिल किया गया है और कंटेंपरेरी में रियलिस्टिक फिगर को पेंट कर कंपोजिशन तैयार किया गया है यह बहुत ही मनमोहक चित्र है और इसको काफी सराहा गया है, स्थानीय लोगों में खुशी हैं और इसके लिए बधाई दिया है समस्तीपुर जिला के उभरते हुए युवा कलाकार जिनकी प्रदर्शनी कई देशों में लग चुकी है कनाडा यूक्रेन पाकिस्तान मोरक्को बंगलादेश, एवं देश के अन्य प्रमुख शहरों में,पिछले वर्ष बिहार दिवस के उपलक्ष में "कला के क्षेत्र में योगदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है"।

07/29/2020 05:56 AM