Aligarh
मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ ने की डॉ कफील की जल्द से जल्द रिहाई की मांग: जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
अलीगढ़: आज देश के दो प्रमुख संस्थानों ने संयुक्त रुप से मिलकर डॉ कफील की रिहाई के विषय में राष्ट्रपति महोदय को अलीगढ़ प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।
मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ ने बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक रवि कुमार दिवाकर के साथ मिलकर आज ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि डॉ कफील ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों बच्चों की जान बचाई फिर उसके बाद उन्होंने बिहार में आपदा को देखते हुए वहां पहुंचे और वहां चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दी और दवाइयां भी बांटी।
दोनों मुख्य संस्थाओं ने मिलकर ज्ञापन में कहां है कि डॉ कफील के ऊपर सीए, एनआरसी के जो मुकदमे कायम किए गए हैं उसमें उन्हें अलीगढ़ न्यायालय से बेल मिल चुकी है, उसके बाद उन्हें एनएसए आदि धाराओं में फसाया गया है व मनमानी तरीके से एनएससी लगाया गया है और उनकी तारीख को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है, संयुक्त रुप से संस्थाओं ने कहा है कि लगातार तारीखों को आगे बढ़ाना कहीं ना कहीं न्याय व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है और समाज में एक निराशा पैदा करता है। संस्थाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द डॉ कफील के ऊपर से आने से हटाकर उनकी रिहाई सुनिश्चित की जाए और वह फिर देशभर में जनता की सेवा लगातार करते रहेंगे।
ज्ञापन देने वालों में मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव शीराज़ अनवर, जिला अध्यक्ष फैजान खान, मोहम्मद आमिर, पूर्व पार्षद मोहम्मद हामिद, भारत मुक्ति मोर्चा के महिपाल सिंह माहौर, एडवोकेट प्रदीप कुमार, जनार्दन अनुरागी, भगवती प्रसाद, हरिओम माहौल, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
07/28/2020 10:29 AM