Aligarh
सपा नेता रुबीना खानम ने धर्मगुरु की पिटाई पर जताई आपत्ति दोषी पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की मांग।
अलीगढ़: सपा नेता रुबीना खानम ने जवां क्षेत्र मस्जिद के एक धर्मगुरु के साथ थाने में पुलिस कर्मियों दुआरा की गई मारपीट की घटना को कायराना गुंडई करार दिया रुबीना ने कहा कि एक धर्मगुरु को जबरन पकड़कर लाने और थाने में उनसे मारपीट एवंम अभद्रता करने का अधिकार पुलिस वालों को किसने दिया पुलिस अपनी सारी बहादुरी किया कमज़ोरों गरीबो पर ही दिखायेगी इस घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय आहत है अलीगढ़ पुलिस कप्तान मुनीराज जी को यह बताना चाहिये कि पुलिस को इस तरह गुंडई करने एवंम अत्ययाचार करने की छूट कबतक मिली रहेगी जिस धर्म गुरु के साथ पुलिस ने थाने में मारपीट और अभद्रता की है यदि कल को वह खुद को प्रताड़ित और अपमानित महसूस कर आत्महत्त्या कर ले तो इसकी ज़िम्मेदारी अलीगढ़ पुलिस की होगी
कप्तान को ऐसे अमर्यादित अभद्र एवंम कानून के अनुसार न चलने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनपर लगाम कसनी चाहिये
सपा नेत्री रुबीना खान ने कहा कि हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से मांग करते है इस पूरी निन्दनीय घटना में संलिप्त आरोपी पुलिस वालों पर कठोर कार्रवाई करने का कष्ट करें।
07/27/2020 03:53 PM