Aligarh
अलीगढ़ में पुलिस द्वारा की गई मस्जिद के इमाम की पिटाई पर बोले ओवैसी के नेता : सय्यद नाजिम अली प्रदेश सचिव एम०आई०एम का बड़ा बयान।
जवाँ: आज अलीगढ़ में मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव शीराज़ अनवर एवं जिला अध्यक्ष फैज़ान खान ने अलीगढ़ जवाँ इलाके में अलीगढ़ पुलिस द्वारा की गई मस्जिद के इमाम की पिटाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमे मस्जिद के इमाम ने मीडिया को बताया था उन्हें जवाँ पुलिस ने गाली गलौच कर पिटाई की थी, अब इस मामले में ओवैसी की पार्टी भी कूद चुकी है, आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के युवा प्रदेश महासचिव सैयद नाज़िम अली ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलीगढ़ पुलिस को बड़ी चेतावनी दी है, सैयद नाज़िम अली ने कहा कि मस्जिद के इमाम को मस्जिद से ले जाकर पीटने वाले पुलिस वालों के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस जल्द सख्त कार्यवाही, साथ ही सय्यद नाजिम अली नेे कहा की अगर दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो वरना होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन।
इस घटना को लेकर पीड़ित ने पूर्व विधायक हाजी ज़मीर उल्लाह खान से भी संपर्क साधा और उन्होंने भी पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने की शिकायत आला अधिकारियों से की, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चेयरमैन एवं मुफ्ती जाहिद खान ने भी इस घटना को निंदनीय बताया है, उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों को ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए मस्जिद के इमाम को पुलिस द्वारा पीटना बेहद गंभीर मसला हो सकता है।
07/25/2020 07:50 PM