Aligarh
अलीगढ़ के जवाँ में जुमे की नमाज पढ़ाना इमाम को पड़ा भारी: इमाम का आरोप दरोगा ने पट्टे से पीटा।
अलीगढ़: थाना जवाँ के अंतर्गत जामा मस्जिद जवा में इमामत कर रहे मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी वड्डा झारखंड हाल निवासी जवाँ जामा मस्जिद अलीगढ़ ने पुलिस कर्मियों द्वारा पीटे जाने का गंभीर आरोप लगाया है मोहम्मद फिरोज ने हाथी डूबा स्थित पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पर पहुंचकर कहा कि वह दिनांक 24 जुलाई 2020 को जुम्मे की अजान देने के बाद 8-10 लोगों के साथ नमाज पढ़ाने की तैयारी ही कर रहा था कि इतने में पुलिस वाले आए और मुझे उठा कर ले गए पीड़ित इमाम मोहम्मद फिरोज ने कहा कि थाने ले जाकर मुझे पट्टे से दरोगा द्वारा बुरी तरह पीटे जाने की बात कही है, पीड़ित मोहम्मद फिरोज ने कहा कि उसने शिकायत थाने में की पर शिकायत नहीं ली गई, अब वह तंग आकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खां के पास इंसाफ की गुहार लगाने आया है।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरोध सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए और यह धार्मिक मामला भी है ऐसी घटनाएं अगर नहीं रुकेंगे तो जिले में कानून व्यवस्था पर लोगों का इंसाफ के प्रति भरोसा कम हो जाएगा, इसलिए हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी सिटी महोदय से निवेदन करेंगे कि वह दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करें।
धार्मिक गुरु एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व चेयरमैन सुन्नी थैलोजी कार्यालय मुफ्ती जाहिद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर आला अधिकारियों को संज्ञान लेना होगा और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो।
07/25/2020 02:01 PM