Mumbai
SSR Suicide Case: मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा फ्रेश समन: समन मनाली स्थित घर भी भेजा गया. जहां एक्ट्रेस इन दिनों रह रही हैं.।
मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में खलबली मची हुई है. अभी तक एक्टर के सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस एक्टर से जुड़े लोगों के साथ उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती, मैनेजर, क्रिएटिव मैनेजर, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) सहित कई सेलिब्रिटीज के बयान दर्ज करा चुकी है. बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में अब तक कई बयान जारी कर चुकी हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी टीम ने ट्वीट कर कहा था कि वह (कंगना) अपना बयान देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से समन नहीं मिला है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को समन भेजा था. समन की एक कॉपी उनके मनाली स्थित घर भी भेजा गया. जहां एक्ट्रेस इन दिनों रह रही हैं.
मुंबई पुलिस के समन पर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वकील ने जवाब दिया है और एक्ट्रेस के उनके मनाली (Manali) स्थित घर पर होने की बात कहते हुए मुंबई पुलिस से किसी ऑफिसर को मनाली भेजने की रिक्वेस्ट की है. कंगना के वकील ने बांद्रा पुलिस (Bandra Police) द्वारा जारी समन के जवाब में लिखा है- 'सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच कर रहे ऑफिसर ने कंगना रनौत को 27 जुलाई तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने को कहा है और मेरी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी परिस्थितियो में हुई मौत मामले में आपकी सहायता करना भी चाहती हैं, लेकिन बीते 17 मार्च 2020 से वह अपने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मनाली स्थित घर में रह रही हैं और कोरोना वायरस के चलते जारी हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं.'
विज्ञापन
'सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में मेरी क्लाइंट आपकी पूरी सहायता करना चाहती हैं. इसलिए हम आपसे विनती करते हैं कि कृप्या आप हमें आपके वह सवाल बता दें, जो आप कंगना से पूछना चाहते हैं. जिससे वह अपना बयान रिकॉर्ड कर आपको भेज सकें. हम आपसे यह भी रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि अगर मुमकिन हो तो आप अपने किसी ऑफिसर को कंगना के मनाली स्थित घर भेज दें अगर आप यहां नहीं आ सकते. आप हमें इसके बारे में जल्द से जल्द बता दें, जिससे कि हम बयान दर्ज कराने के लिए कोई दूसरा माध्यम तलाश सकें.'
बता दें हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने मुंबई पुलिस के साथ उनकी चैट के कुछ स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए थे. जिसके साथ उन्होंने दावा किया था कि अभी तक कंगना को मुंबई पुलिस से समन नहीं भेजा गया है. ट्वीट में लिखा था कि, कंगना को मुंबई पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक समन नहीं मिला है. जबकि मुंबई पुलिस का कहना था कि एक्ट्रेस को पहले ही समन जारी किया जा चुका है. जिस पर एक्ट्रेस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
07/24/2020 10:22 AM