Aligarh
पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल बेटे को पुलिस की मुखबिरी ना करने की मिल रही सजा: स्थानीय पुलिस की शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला।
अलीगढ़: थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है और इंसाफ की गुहार के लिए अब वह अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी के पास जा पहुंची है। पीड़िता जरीना ने एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा है जिसमें उसने बताया कि उसके दो बेटी व तीन बेटे हैं, और पति की मौत हो चुकी है और स्थानीय पुलिस लगातार परेशान कर रही है और झूठे इल्जामो में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है और पीड़िता ने कहा कि बेटे कफील जो 22 वर्ष का है वह झूठे मुकदमों में जेल में बंद है।
जरीना ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुलिस द्वारा शोषण किया जा रहा है और दूसरे बेटे साजिद को भी फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत को लेकर वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची हैं और इंसाफ की गुहार लगाई है उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की जांच की मांग की है।
07/23/2020 10:45 AM