Aligarh
वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने कहा अगर घटना हुई तो जिम्मेदार नगर निगम होगा: कई बार नगर निगम को लिख चुकी है पत्र, पर कोई सुनवाई नहीं।
अलीगढ़: वार्ड नंबर 58 दोदपुर से पार्षद नफीस शाहीन ने नगर निगम को आज आड़े हाथों लिया और कहा की लगातार पत्र लिखकर सर सैयद नगर में गड्ढे को ठीक किए जाने की शिकायत की है, परंतु उस पर अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई और अब बरसात भी लग गई और पानी भी सड़कों पर बेशुमार भर रहा है, और गड्ढे से बड़ा हादसा हो सकता है।
पार्षद ने कहा कि निजामी पुलिया के पास जो पुलिया टूटी हुई है उसकी शिकायत नगर निगम में बहुत बार कर चुकी है, परंतु जे०ई ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की और अब बरसात शुरू हो गई हैं, अगर इस गड्ढे में गिरने से कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार नगर निगम होगा, क्योंकि वह बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है और बारिश की वजह से पानी भर रहा है और सड़क पर तो वह पानी भरे रहते लोगों को नजर भी नहीं आ रहा है जिसके कारण कोई भी बड़ी घटना हो सकती है, और इकरा कॉलोनी की पुलिया से हमजा कॉलोनी की पुलिया तक भी सड़क का बुरा हाल है पाइपलाइन की वजह से 3 माह से सड़क खुदी पड़ी है और बरसात में पैदल चलना भी दुश्वार है केवल कीचड़ ही कीचड़ भरी पड़ी है।
नफीस शाहीन ने कहा कि नगर आयुक्त जल्द से जल्द नगर निगम के द्वारा ऐसे गड्ढों को सही करवाएं जो बेहद खराब स्थिति मैं है, पार्षद ने बड़ा हादसा होने की वजह बताया कि सड़कें पानी में डूब जाती हैं, पानी भर जाता है और गड्ढे नहीं देखते और बड़ा हादसा हो जाता है, पूर्व में भी एक ऐसा ही हादसा मैरिस रोड के पास शाहजमाल की व्यक्ति के साथ हुआ था जिसमें उसकी पत्नी एक्टिवा स्कूटर से जा रही थी और ऐसे ही गड्ढे की वजह से वह बहुत बड़ा हादसा हुआ था, और उसकी जान चली गई, भविष्य में इस तरह की घटना ना हो तो नगर आयुक्त व महापौर तुरंत निरीक्षण कर कम से कम गड्ढा मुक्त सड़कें कर दें।
हम योगी जी के 100 दिन में गड्ढा मुक्त सड़कों की बात नहीं कर रहे, हम तो यह कह रहे हैं ऐसे गड्ढों को सही किया जाए जिससे अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
07/22/2020 06:37 PM