Aligarh
मथुरा की संस्था ने किया समाज सेवक खालिद खान पप्पू को सम्मानित: कोरोना योद्धा के रूप में जनता की सेवा करने पर हुए सम्मानित।
अलीगढ़: आज दिनांक 22 जुलाई 2020 को अलीगढ़ शहर के प्रमुख समाजसेवी खालिद खान पप्पू को उनके बरगद हाउस स्थित आवास पर कोसीकला मथुरा से आए KYD टूर एंड ट्रेवल के डायरेक्टर कांति प्रकाश शर्मा ने खालिद खान पप्पू के द्वारा लॉकडाउन के समय में अलीगढ़ की जनता के लिए दी गई सेवाएं जिसमें राशन वितरण, सैनिटाइजेशन एवं मास्क वितरण आदि अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर किया था और उन्होंने रमजान के पवित्र महीने में भी रोजे रखते हुए इस कार्य को अंजाम दिया और जनता तक राशन वितरण करते रहे जब तक लॉकडाउन लगा रहा।
मथुरा कोसी कलां से आए जर्मन रिटर्न कांति प्रकाश शर्मा ने कहा की वह जर्मनी में अपना कारोबार चलाते हैं और वह वहां से समाज सेवक खालिद खान पप्पू के कार्यों को देख रहे थे लॉकडाउन के बाद वह मथुरा पहुंचे और मथुरा से आज अलीगढ़ उन्हें सम्मानित करने आए, समाज सेवक खालिद खान पप्पू को हार-माला पहनाकर व KYD टूर एंड ट्रैवल का कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है।
खालिद खान पप्पू ने कहा की कांति प्रकाश शर्मा द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुशी हो रही है, वह मथुरा से चलकर अलीगढ़ हमें सम्मानित करने आए, उसका हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, और कहा कि आगे भी निरंतर इसी प्रकार जनता के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर मौजूद मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव शीराज अनवर ने कहा कि समाज सेवा के रूप में खालिद खान पप्पू द्वारा अलीगढ़ में बहुत अच्छा कार्य किया गया है जिसकी हमें बेहद खुशी है और अन्य जनपदों के लोग भी ऐसे अच्छे कार्यों को सराहना कर रहे हैं यह हमारे अलीगढ़ के लिए बहुत खुशी की बात है यह केवल पप्पू भाई का नहीं बल्कि हमारे शहर अलीगढ़ का भी सम्मान है।
मुस्लिम सेवा संघ के जिला अध्यक्ष फैजान खान ने कहा कि खालिद खान पप्पू द्वारा लॉकडाउन के समय में जनता के लिए चाहे वह कोल विधानसभा की हो या फिर शहर या फिर बरौली की हो उन्होंने समाज के सभी वर्गों में राशन वितरण, सैनिटाइजेशन कार्य एवं मास्क वितरण किया जिसके लिए वह सही मायने में सम्मानित होने वाले व्यक्ति हैं।
इस अवसर पर शादाब खान, शीराज अनवर, फैजान खान, अदनान अली खान, सोहेल मसर्रत, दानिश शेरवानी, आतिफ़ उर रहमान, मोहम्मद फैजान आदि लोग उपस्थित रहे।
07/22/2020 11:22 AM