Aligarh
वार्ड नंबर 48 से पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बिजली से चिपकने से मौत: देर शाम हुआ हादसा, जे०एन मेडिकल कॉलेज ने मृत घोषित किया।
अलीगढ़: आज दिनांक 21 जुलाई 2020 को शाम करीब 8:00 बजे सराय रहमान स्थित अपने आवास पर वार्ड नंबर 48 से पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन की बिजली से चिपक कर मौत हो गई है मोहम्मद शहाबुद्दीन बहुजन समाज पार्टी से वर्ष 2018 के चुनाव में पहली बार जीते थे और आज अचानक बिजली का तार जोड़ते समय पार्षद बिजली की चपेट में आ गए और झुलस गए परिजनों एवं मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।
मोहल्ले एवं परिवार वालों में सदमा की लहर
सराय रहमान के लोगों में बेहद सदमा साफ दिख रहा है और परिजनों का बिहार रो रो कर बुरा हो रहा है सभी का कहना यह है कि पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन एक शरीफ व्यक्ति थे अचानक से यह घटना घट गई जो कि बहुत ही निंदनीय है सभी को बेहद गम व दुख है
कब और कहां होगी मिट्टी
पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन को उनके वार्ड 48 सराय रहमान में ही भूरे सैयद कब्रिस्तान में कल दिनांक 22 जुलाई 2020 को सुबह 10:00 बजे दफनाया जाएगा।
मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों ने जताया दुख
मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ के प्रदेश सचिव शीराज अनवर, जिला अध्यक्ष फैजान अहमद खान, जिला अध्यक्ष छात्र सभा बाबू अली, जिला अध्यक्ष महिला सभा शाकरा खान सहित सभी पदाधिकारियों ने गहरा दुख जताया और परिवार को सांत्वना दी और इनके लिए ज्यादा से ज्यादा दुआ करने की अपील की।
07/21/2020 05:18 PM