Aligarh
प्रमुख संस्था द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब अनवर अली को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया: लोगो की मदद करना बताया मुख्य वजह।
अलीगढ़: आज दिनाक 19जुलाई 2020 को प्रमुख सामाजिक संस्था मुस्लिम नान-मुस्लिम ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की सचिव शाकरा खान द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब अनवर अली एडवोकेट को उन के अमीर निशान स्थित आवास पर कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर संस्था की सचिव शाकरा खान ने बताया कि अधिवक्ता अनवर अली द्वारा लॉकडाउन के समय में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना और हर तरीके से पीड़ित के साथ खड़े रहना और उन्हें अपने माध्यम से सामाजिक एवं न्याय कार्य करने पर ही आज संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है।
सम्मानित होने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अनवर अली ने सामाजिक संस्था मुस्लिम नॉन मुस्लिम ग्रामोद्योग सेवा संस्थान का धन्यवाद दिया और कहा कि वह ऐसे सामाजिक अन्याय के खिलाफ न्यायिक कार्य जनता के लिए करते रहेंगे उन्होंने कहा कि वह साहब कांशीराम जी के साथ से ही यही कार्य करते चले आ रहे हैं और हमेशा जारी रखेंगे
इस अवसर पर संस्था के सदस्य शीराज़ अनवर, फ़ैज़ान खान,अली खान, जिम्मी खान, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद दानिश खान, मोहम्मद अली आदि लोग मौजूद रहे।
07/19/2020 07:02 PM