Aligarh
बाबर: मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ की मेहनत रंग लाई, एफ०आई०आर में 307 भी लगाई गई: अलीगढ़ पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, संघ ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई।
अलीगढ़: कल दिनांक 18 जुलाई 2020 को जीवनगढ़ गली नंबर 1 के पास बाबर के चाकू से हमले वाली घटना को लेकर मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ पीड़ित परिवार से मिला और दर्द को कहीं हद तक बांटने की कोशिश की परिवार में उनके चाचा साजिद खान ने बताया कि आधे घंटे तक वह वही तड़पता रहा और कोई उठाने वाला नहीं था और लोग वीडियो बना रहे थे व फोटो खींच रहे थे जब हम घर वाले पहुंचे तब जाकर उसे तुरंत जे एन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां उसका उपचार चल रहा है और अभी तक उसे होश नहीं आया है।
आपको बता दें कि बीते दिन जीवनगढ़ के पास थाना क्वार्सी अंतर्गत बाबर नामक युवक की चाकू से बुरी तरह हमला कर दिया जिसमे वह लहू लुहांन होकर गिर पड़ा।मोके से अपराधी भाग गए थे, बाबर के परिजनों ने थाना क्वार्सी में तहरीर दी थी जिसमें अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना सिलसिलेवार व नामजद तहरीर दी गई थी परंतु उस तहरीर पर केवल धारा 352, 325, 504 IPC ही लगायी गयी थी, इसी सिलसिले में मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश सचिव शिराज अनवर, जिला अध्यक्ष फैज़ान खान एवं महिला जिला अध्यक्ष शाकरा खान ने मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नदीम कुरैशी के सहयोग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया और घटनाक्रम पर उचित धाराओं में कार्रवाई करने की बात की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के यहां से अवगत कराया गया कि उक्त घटना में धारा 307 को बढ़ा दिया गया है एवं घटना में शामिल 3 लोगों के अतिरिक्त 2 और आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से यह भी सूचना दी गई के 147 में भी कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुस्लिम सेवा संघ अलीगढ़ की मांग का संज्ञान में लेकर उक्त घटना पर पुलिस-प्रशासन द्वारा उचित धाराओं में कार्यवाही करने पर धन्यवाद दिया है।
07/19/2020 01:28 PM