Aligarh
अलीगढ़ में बदमाशों का बढ़ता कहर, क्वार्सी इलाके में दिनदहाड़े युवक को चाकुओं से गोदा: युवक की हालत गंभीर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
अलीगढ़: जनपद में अपराधियों के हौसले अपनी चरम पर हैं, कहीं दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दे दिया जाता है तो कही किसी को दिनदहाड़े सरेआम चाकुओं से गोद दिया जाता है, ताजा मामला क्वार्सी इलाके के जीवनगढ़ इलाके का हैं। यहां कुछ समय पहले ही युवक बाबर पुत्र जाहिद निवासी केला नगर को चाकू घोप दिए, घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि घायल युवक को कुछ लोगों की मदद से जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं थाना क्वार्सी पुलिस ने कहा हैै कि मामलाा आपसी रंजिश का प्रतीक हो रहा है पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुट गई है।
कहीं ऐसा तो नहीं गैंगस्टर, लूट चैन स्नैचिंग जैसे घटनाओं में संलिप्त अपराधी जिनके नेटवर्क अलीगढ़ सेे लेकर तिहाड़ जेल तक है, वह सरेआम घूम रहे हैं और वही लोग संगठन बनाकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं? उधर उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश मैं गुंडे नहींं रहेंगेे या तो वह जेल में होंगे या फिर जिला बदर कर दिए जाएंगे, परंतु लगातार संगीन घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेे रही है और जुर्म अपनी चरम पर चढ़ता जा रहा है,
यह देखने का विषय होगा कि गैंगस्टर, मर्डर, भू-माफिया, चैन-स्नैचिंग, लूट-डकैती करने वाले गुंडों एवं दबंगों के खिलाफ अलीगढ़ पुलिस कैसा अभियान चलाती है ताकि वह समाज में फैली अराजकता को खत्म कर एक अच्छा माहौल बनाकर सभी नागरिकों की सुरक्षा एवं व्यवस्था करने हेतु अपराधियों को जेल भेजेगी।
07/18/2020 12:29 PM