संचारी रोग के साथ 31 जुलाई तक चलेगा घर घर सर्वे अभियान: सर्वे के दौरान अपनी बीमारी को न छिपाएं लोग, सर्वे टीमों का करें सहयोग - डीएम
अलीगढ़:
हाइलाइट:-
- सभी नगर निकाय व नगर निगम में मलिन बस्तियों में होगी सैंपलिंग - डीएम।
- संचारी रोग के साथ 31 जुलाई तक चलेगा घर घर सर्वे अभियान, सर्वे के दौरान अपनी बीमारी को न छिपाएं लोग, सर्वे टीमों का करें सहयोग - डीएम
- शनिवार व रविवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच खुलेंगी दूध,फल व सब्जी की दुकानें व शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच खुलेंगी दूध की दुकाने- डीएम।
- नहीं होगी डोर टू डोर डिलीवरी, होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, शॉपिंग मॉल रहेंगे बन्द, सिर्फ केंटेन्मेंट जोन में होगी होम डिलीवरी - डीएम।
- गैस एजेंसी,पेट्रोल पम्प,दवा की दुकानें खुलने के साथ ही शहरी व ग्रामीण फैक्ट्रियां व औधोगिक संस्थान संचालित होंगे।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 17.07.2020 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, डीसीएनआरएलएम जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम,अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट,जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशो के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 27 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2.अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देश दिये गये कि घर-घर सर्वे अभियान अब संचारी रोग अभियान के साथ 31 जुलाई तक चलेगा। जनपद की नगरीय निकाय- अतरौली, छर्रा, इगलास, खैर, हरदुआगंज एवं अन्य संदिग्ध स्थानों की मलिन बस्तियों में दिनांक 18.07.2020 को तथा अवशेष समस्त नगरीय निकायों की मलिन बस्तियों में दिनांक 19.07.2020 को कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग कराई जाये। डा0 दुर्गेश डिप्टी सीएमओ एवं डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी सम्बन्धित थानावार मजिस्ट्रेट से वार्ता कर कार्य योजना तैयार करते हुये उसकी प्रति कोरोना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें तथा नियमानुसार सेम्पलिंग करायें।
3.मुख्य चिकित्साधिकारी पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में चादरें एवं पीपीई किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी अपने कार्य में शिथिलता न बरतें तथा दिये गये निर्देशो का अक्षरषः पालन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में एल-1 वार्ड को आज ही शुरू करा दिया जाये।
4.प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया कि घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किये गये व्यक्तियों की सेम्पलिंग अपरान्ह 2.00 बजे के बाद की जाती है तथा इसका डाटा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में रात्रि 9.00 बजे के बाद आ पाता है। निर्देश दिये कि सेम्पलिंग के लिए टीमों के द्वारा कार्य प्रत्येक दशा में सुबह 11.00 बजे तक शुरू करके अपरान्ह 2.00 बजे तक समाप्त करा लिया जाये और अपरान्ह 3.00 बजे तक उसका विवरण मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाये। जो टीमें सेम्पलिंग का कार्य कर रही है उनके द्वारा लोगों का नाम, पता, मो0न0 व थाना सही अंकित नहीं किया रहा है, जिससे कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति को ट्रेस कर पाने में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं जिला प्रशासन को काफी समस्या आ रही है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये कि प्राइमरी कांटेक्ट व घर-घर सर्वे के दौरान टीम द्वारा कोविड-19 के समरूप लक्षणों वाले व्यक्तियों का नाम, पता, मो0न0 व थाना स्पष्ट रूप से भरा जाये। साथ ही स्टेटिक टीमें सेम्पलिंग के समय ही सेम्पलिंग फार्म भी भरें।
5.शासन के निर्देशो के क्रम में सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को पूर्ण लाॅक डाउन रहेगा,जिसमें शहर के सभी रेस्टोरेन्ट,होटल,समस्त बाजार, सरकारी एवं निजी कार्यालय,होम डिलीवरी (कन्टेनमेन्ट जोनों को छोड़कर) एवं आदि पूर्ण रूप बन्द रहेंगे। प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे तक सोशल डिस्टेन्सिग एवं मास्क का प्रयोग करते हुये दूध एवं सब्जी की दुकानें खोली जायें तथा शाम 4 बजे से 6बजे तक केवल दूध की दुकानें खुलेगी। लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक सेवायें अप्रभावित रहेंगी।
07/17/2020 07:30 PM