Aligarh
मुस्लिम नॉन मुस्लिम उद्योग सेवा संस्थान ने कोविड-19 से लड़ने वाले करोना योद्धाओं को सम्मानित किया: एक्सपोज न्यूज़ सहित पार्षद व पत्रकारो को किया सम्मानित।
अलीगढ़: मुस्लिम नॉन मुस्लिम उद्योग सेवा संस्थान अलीगढ़ की जानिब से आज कोविड-19 यानी कोरोना महामारी से लड़ने वाले करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें पार्षद नफीस शाहीन, फैजान अहमद खान, शीराज़ अनवर, मरान मिंटोई, शकील कादरी को समाज सेेविका शाकरा खान ने सम्मानित पत्र देकर सबको सम्मानित किया और ईश्वर से प्रार्थना की के इस महामारी से हमारे मुल्क को निजात मिले और फिर हम अपने मुल्क में एक नई हवा चलाएं जिसको पूरी दुनिया देखें और तमाम लोग इसमें जैसे इस महामारी में साथ हैं ऐसे ही मुल्क की तरक्की में भी साथ हो इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और अपने अपने अल्फाजों से शाकरा खान का आभार व्यक्त किया जो कि एक समाजसेवी हैं। संस्थाओं से यानी एनजीओ से जुड़ी हुई हैं शहर में अगर कहीं कोई बात सामने आती है तो वहां सबसे पहले शाकरा खान का चेहरा दिखाई देता है और वहां अपने स्तर से जो भी योगदान हो सकता है उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करती हैं और उन्हीं के प्रयासों से यहां अलीगढ़ शहर में उन बस्तियों में फॉकिंग कराई गई सैनिटाइजिंग कराई गई।
07/17/2020 12:09 AM