Aligarh
एएमयू: सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) के छात्र सैयद कायम मेंहदी ने पहला स्थान हासिल किया: जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की छात्रा मरियम लतीफ ने दूसरे स्थान पर रहीं, साथ ही छात्रा वर्ग में वह पहले स्थान पर काबिज हैं, इसके अलावा हर्षित महरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट पार्ट-2 (कक्षा 12) 2020 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया गया। परिणामों की घोषणा करते हुए कंट्रोलर मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया कि सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वॉयज) के छात्र सैयद कायम मेंहदी ने 500 में से 484 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की छात्रा मरियम लतीफ ने 500 में से 483 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। साथ ही छात्रा वर्ग में वह पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा हर्षित महरे ने 500 में से 482 अंकों के तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में 2448 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 2406 ने कामयाबी हासिल की। इस तरह 12वीं कक्षा का परिणाम 98.28 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2212 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेण्री, जबकि 192 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी तथा केवल दो छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की है। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने परीक्षा में कामयाब छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि इस कठिन समय में परीक्षा में छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। कुलपति ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की है।
इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है कायम का सपना एएमयू के सभी पांचों स्कूल में सबसे अधिक अंक (500 में से 484) हासिल करने वाले सैयद कायम मेहंदी कहते हैं कि उनका सपना आईआईटी में एडमिशन लेकर इंजीनियर बनना है और देश की सेवा करना है। उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। सर सैयद नगर के सुरूर अपार्टमेंट में रहने वाले कायम ने कहा कि अध्ययन में सफलता के लिए लगातार विषय पर फोकस बनाए रखना जरूरी है। इसके साथ-साथ स्वयं को तनाव मुक्त बनाए रखना भी आवश्यक है ।सैयद कायम कहते हैं उनकी सफलता में उनके माता-पिता के साथ साथ उनके स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एस एम मुस्तफा की प्रेरणा का भी योगदान है।
- माता-पिता की तरह डॉक्टर बनना है सपना : मरियम
मुरादाबाद में एकता विहार कॉलोनी, रामपुर रोड पर रहने वाली मरियम लतीफ ने 500 में से 483 अंक लाकर एएमयू कक्षा 12 की टॉपर सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। मरियम के पिता डॉ. पाशा लतीफ और मां डॉ. फातिमा खातून दोनों ही मुरादाबाद में डॉक्टर हैं। मरियम अलीगढ़ में निजी हॉस्टल में रहती हैं। मरियम कहती हैं कि उनका सपना भी उनके माता-पिता की तरह डॉक्टर बनना है और लोगों की सेवा करना है। इसके लिए वे नीट की तैयारी में जुटी हैं। मरियम ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की क्लास टीचर रुखसाना को दिया है। इसके अलावा उनको बायोलॉजी पढ़ाने वाले फुरकान व फिजिक्स, केमिस्ट्री पढ़ाने वाले नवेद सर का उनकी इस कामयाबी में बहुत योगदान है।
- आईआईटी में जाना ही एकमात्र मकसद : हर्षित
हाथरस की टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले हर्षित महरे ने 500 में से 482 अंक हासिल करके एएमयू के सभी स्कूलों में तीसरा स्थान हासिल किया है। हर्षित कहते हैं कि उनकी आईआईटी में जाने की तैयारी है। इसके लिए वह लगातार अध्ययन कर रहे हैं और इंजीनियरिंग को ही अपना उद्देश्य बनाए हुए हैं। उनके पिता बृजेश कुमार शर्मा शिक्षा विभाग में अधिकारी हैं। हर्षित कहते हैं कि उनका एक छोटा भाई है। अध्ययन में सफलता के लिए प्रतिदिन एक निश्चित समय पर पढ़ना बहुत लाभदायक साबित होता है।
07/16/2020 11:34 PM