Delhi
राज बब्बर को 36 साल पुराने मामले में गुरुवार को 2 साल की सजा सुनाई है:
नई दिल्ली: लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व यूपी अध्यक्ष राज बब्बर को 36 साल पुराने मामले में गुरुवार को 2 साल की सजा सुनाई है ।
हालांकि, इस फैसले के विरोध में वे ऊपरी अदालत में भी अपील करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, 2 मई 1996 को मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में राज बब्बर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उस दौरान राज बब्बर सपा के प्रत्याशी थे. मतदान अधिकारी से मारपीट के मामले में कांग्रेस नेता राज बब्बर को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनपर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. राज बब्बर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही मारपीट भी की थी. फैसला सुनाए जाते समय राज बब्बर कोर्ट में मौजूद रहे।
07/07/2022 09:02 PM