डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक: सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।
अलीगढ़: 16/07/2020
Highlights
-
डीएम की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, सीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद.
-
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड एवं थानों आदि तथा सरकारी व निजी स्कूल काॅलेजों में उचित एवं निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराते हुये प्रेरणा कैन्टीन कल दिनांक 17.07.2020 तक स्थापित किया जाना करे सुनिश्चित-डीएम।
-
घर घर हुए सर्वे में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2652 लोगो की हुई सेम्पलिंग 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जनपद में नही है कोरोना का सामुदायिक प्रसार,मास्क व सोशल डिस्टेंस का करे पालन-डीएम।
-
जनपद में कोविड-19 की जाॅच कराने हेतु मलखान सिंह जिला अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग रूम न0 4 में समय अपरान्ह 1 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पल दे सकता है। इसके लिये डाक्टर राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी 9412275995 से सम्पर्क कर सकता है-डीएम।
-
कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 19 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें।
2. शासन के मंशा के अनुरूप घर-घर में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद अलीगढ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों के लिये जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयो यथाः- जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकास खण्ड एवं थानों आदि तथा सरकारी व निजी स्कूल काॅलेजों में उचित एवं निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराते हुये प्रेरणा कैन्टीन कल दिनांक 17.07.2020 तक स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें। जिसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी एवं कोरोना रूम को उपलब्ध कराई जाये।
3. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि डोर टू डोेर सर्वे में अब तक शहर में 615 तथा ग्रामीण क्षेत्र 2037 व्यक्तियों इस प्रकार कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले कुल 2652 व्यक्तियों कोे चिन्हित किया गया है, जिसके सापेक्ष 1442 व्यक्तियों के सेम्पल में से 10 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव आये हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये कि आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा सघनता से लोगों के स्वास्थ्य की जाॅच की जाये तथा सर्दी,खाॅसी एवं बुखार वाले मरीजों के साथ उच्च रक्त चाप, मधुमेह रोगी अन्य कोई गम्भीर बीमारियों वाले व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षक तथा कोरोना कन्ट्रोल रूम में दी जाये। समस्त उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित थानावार मजिस्ट्रेट नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते रहें।
4. बैठक में चर्चा के दौरान अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनहित में निर्णय लिया गया कि अब जनपद का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अपनी कोविड-19 की जाॅच करा सकता है। जनपद में कोविड-19 की जाॅच कराने हेतु मलखान सिंह जिला अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग रूम न0 4 में समय अपरान्ह 1 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पल दे सकता है। इसके लिये डाक्टर राहुल कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।
5. वर्तमान में जिला अस्पताल मलखान सिंह, पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय तथा जेएन मेडीकल काॅलिज में कोविड-19 की जाॅच हो रही है तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न टीमों के द्वारा कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग की जा रही है। सेम्पलिंग में यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाये कि सेम्पलों की डुप्लीकेसी न हो पाये। एक व्यक्ति का एक ही सेम्पल कोविड-19 की जाॅच हेतु लिया जाये। इसके अतिरिक्त जनपद में अब तक 24 हजार की सेम्पलिंग की जा चुकी है, जिसमें अब तक कोविड-19 की जाॅच हेतु मात्र 1700 सेम्पलों की जाॅच रिपोर्ट आना अवषेश हैं। निर्देश दिये कि अवषेश रिर्पोटों को शीघ्र प्राप्त कर लिया जाये।
6. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ में कोविड-19 की जाॅच हेतु आरटीपीसीआर मशीन आ गई है। निर्देश दिए कि जेएन मैडीकल काॅलिज के माइक्रो बाइलोजिस्ट से समन्वय स्थापित करते हुये मशीन को कल तक क्रियाशील करा दिया जाये।
7. उप जिलाधिकारी कोल के द्वारा अवगत कराया गया कि एल-1 अस्पताल जीवन ज्योति में विजिट करने के दोरान लगभग सभी व्यवस्थायें सही थीं किन्तु अस्पताल के शौचालय में साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी। निर्देश दिये कि एल-1अस्पताल जीवन ज्योति में वार्डो एवं शौचालयों की उचित साफ सफाई कराई जाये। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो पाये।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप श्रमायुक्त, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे।
07/16/2020 01:00 PM