Sports
"कड़ी मेहनत एवं अनुशासन वाला व्यक्ति दुनिया का हीरो कहलाता है"- प्रोफेसर रिजवी:
अलीगढ़। एएमयू गेम्स कमेटी के आउटरीच खेल कार्यक्रम के अंतर्गत हॉकी क्लब द्वारा पन्द्रह दिवसीय हॉकी शिविर का समापन आज हॉकी ग्राउंड पर संपन्न हुआ । शिविर में जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से 97 छात्राएं एवं 60 छात्रों ने भाग लेकर हॉकी विशेषज्ञों से हॉकी खेल की तकनीक सीखी । शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी को एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर रिजवी ने प्रशिक्षओं से कहा कि पन्द्रह दिवसीय हॉकी शिविर का आज समापन हो रहा है परंतु आप सबके हॉकी प्रतिभा का नहीं ।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए कड़ी मेहनत एवं अनुशासन प्रमुख होता है, जो इन दोनों को अपना लेता है वही उस क्षेत्र का हीरो बन जाता है । खेल शिविर हमें खेलने का रास्ता दिखाता है, पर रास्ते पर चलना और लक्ष्य तक पहुंचना खिलाड़ी पर निर्भर करता है । शिविर के समापन में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास रहे । सभी अतिथियों का धन्यवाद हॉकी क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर खेल उप निदेशक अनीस उर रहमान खान, सह उप निदेशक खेल अरशद महमूद, मोहम्मद अहमद सल्फी, एएमयू हॉकी क्लब के पूर्व कैप्टन मोहम्मद दानिश खान , डॉ. एहसान अहमद, डॉ. मोहम्मद कलीम, मोहम्मद गुफरान खान ,एथलेटिकस प्रशिक्षक रियाज, बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ, टी टी प्रशिक्षक नवेद आदि लोग उपस्थित थे । शिविर का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ ।
07/01/2022 07:13 PM