फैज़ान अहमद को मुस्लिम सेवा संघ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर इं०कमर आलम द्वारा स्वागत: पार्षद सहित समाज सेवक एवं सीनियर एडवोकेट रहे मौजूद।
हाईलाइट
-
फैज़ान अहमद को मुस्लिम सेवा संघ का अलीगढ़ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर इंजीनियर कमर आलम ने किया स्वागत समारोह।
अलीगढ़: आज दिनांक 15 जुलाई 2020 को अलीगढ़ के बरोला मार्केट जोधपुर सिविल लाइन अलीगढ़ एक्सपोज़ न्यूज़ के डायरेक्टर फैजान अहमद के नवनियुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया गया एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज मासुलदार जी के निर्देश पर एवं नदीम कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन पर मुस्लिम सेवा संघ का अलीगढ़ जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हिल्टन होटल सऊदी अरब के डायरेक्टर इंजीनियर कमर आलम ने एक समारोह रखा जिसमें उन्होंने संगठन द्वारा पद दिए जाने पर आभार व्यक्त किया एवं साथ ही कौम-मिलत एवं सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षा, बेरोजगारी एवं पीड़ित की आवाज को प्रशासन तक उठाने के मुद्दों को पहली प्राथमिकी न्यूज़ चैनल एक्सपोज़ न्यूज़ के माध्यम से उठाने की भी बधाई दी, उन्होंने कहा कि आप और आपकी टीम सामाजिक कार्यों में अलीगढ़ क्षेत्र में बहुत गहनता व कर्मठ होकर कार्य कर रही है जिसका हम आज आभार व्यक्त करते हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव सुहैल मंसूर ने संगठन के पदाधिकारियों जिसमें प्रदेश सचिव शिराज अनवर, छात्र सभा के प्रदेश सचिव बाबू अली, एवं नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शाकरा खान को हार मालाएं पहनाकर स्वागत किया व पूरे संगठन की हौसला अफजाई की गई, सभी सभासदों, वरिष्ठ वकीलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है और भविष्य में अच्छे कार्यों में साथ निभाने का भी वादा किया ह।
इस अवसर पर मौजूद पार्षद शकील राइन, पार्षद हफीज अब्बासी, पार्षद नफीस शाहीन, पार्षद शाकिर मलिक को हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। समाज सेवक खालिद खान पप्पू जिन्होंने लॉकडाउन के समय लगभग 3 महीने तक अलीगढ़ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जमकर सामाजिक कार्य किए उन्हें मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा हार मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद बहुजन समाज पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे जिनका ज़िक्र खुद मायावती जी ने अपनी किताब मेरे जीवन संघर्ष में किया है शमीम अहमद सिद्दीकी को हार मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
बहुजन समाज पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे एवं साहब काशीराम जी के साथ संघर्ष करने वाले अनवर अली का हार मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और उसके बाद सभी मेहमान गण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठन के पदाधिकारियों के साथ डिनर किया गया और उसके बाद सभी सामाजिक लोगों ने अपने अपने विचार भी रखें।
इस अवसर पर मौजूद एडवोकेट आले नबी, एडवोकेट हसन खान, एडवोकेट अनवर अली, डॉक्टर एम यू खान, फरहत अली अली खान पार्षद शाकिर मलिक, पार्षद शकील राइन, पार्षद हफीज अब्बासी, पार्षद नफीस शाहीन, नदीम वासु, हाजी मुश्ताक, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, इमरान घोसी,चौधरी मसूद,खुर्शीद अल्वी, मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी अजीम अहमद सिद्दीकी, जुनैद अहमद सिद्दीकी, चौधरी फैजान, आरिफ, सऊद खान,तारिक खान, मोहम्मद खतीब, सोलंकी भाई, मुजाहिद खान, शाहिद खान, हनीफ खान, अकरम खान, अमजद खान, शब्बू खान भाई, अदनान अली खान, एम०आई०एम०के नेता अब्दुल कदीर सहित सामाजिक लोग मौजूद, सभी सम्मानित एवं सामाजिक लोगों ने पूरे संगठन को बधाई दी एवं निष्पक्ष खबर छापने वाले चैनल एक्सपोज़ न्यूज़ को पूरा सहयोग करने की बात कही और भविष्य में चैनल को और भी मजबूत करने की दुआएं दी।
07/15/2020 07:10 PM