Aligarh
डीएम व सीडीओ ने कलक्ट्रेट सभागार में स्वयंसेवकों को टीशर्ट,मास्क,सैनिटाइजर बाटें: कोविड वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अलीगढ़: प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या 1155/ पांच-5- 2020 दिनांक 28.6.2020 जिसके अनुपालन में आज डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह एवं अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुनय झा ने आज कलक्ट्रेट सभागार में स्वयंसेवकों को टीशर्ट,मास्क,सैनिटाइजर देकर कोविड वॉलिंटियर्स के रूप में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वॉलिंटियर्स ने डीजीएमई की साइट पर स्वयंसेवकों के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया।यूनिसेफ के द्वारा ट्रेनिंग ग्रहण की तब जाकर यह कॉविड वॉरियर्स बने।इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी,युवक दंगल,महिला दंगल, एनवाईके ,एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोविड वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन कराया 18 वर्ष की आयु के वर्तमान में एनसीसी,एनएसएस,स्काउट गाइड,एनवाई के या पूर्व में रह चुके उपरोक्त संस्था से संबंधित रजिस्ट्रेशन करा सकते है। डॉ सुनीता गुप्ता नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्बारा सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य आरंभ किया गया। यह कार्य जून माह मे आरंभ किया गया। अलीगढ़ जिले से अभी तक सभी संस्थाओं से 714 स्वयं सेवकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ इस संख्या के साथ रजिस्ट्रेशन कराने वाले वॉलिंटियर्स में प्रथम स्थान पर है। यह कार्य अभी जारी है अभी भी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ पीके शर्मा द्वारा वॉलिंटियर्स को किस क्षेत्र में काम करना है किस प्रकार से करना है इसका आवश्यक विवरण दिया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य सचिव उ प्र के आदेश का उल्लेख करते हुए कोविड वॉलिंटियर्स की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।डीएम श्री सिंह ने कहा कि इनके द्वारा कोविड में सराहनीय कार्य किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि वे इसी तरह से कार्य करते रहे।डीआईओ श्री धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कैप्टन एके सिंह हीरालाल वारहसैनी कालेज,ऋषि पाल डीवाईओ,डॉ सुनीता गुप्ता, मयंक,कृष्णकांत मोहित ,हर्ष आदि उपस्थित रहे।
07/15/2020 11:52 AM