Sports
भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा, तो निखारने के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण " गौरांग राठी:
अलीगढ़। एएमयू गेम कमेटी के जिमखाना क्लब द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल का पन्द्रह दिवसीय समर ट्रेनिंग कैंप का समापन आज न्यू स्विमिंग पूल स्थित मैदान पर संपन्न हुआ । शिविर में जनपद के चार दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर आयुक्त अलीगढ़ एवं ए डी ए वी सी गौरांग राठी रहे तथा विशिष्ट अतिथि जे एन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर बीना माहेश्वरी, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज शाहिद रजा एवं सचिव यूनिवर्सिटी गेम कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी रहे । अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम आयोजक एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद, राइडिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ .वासिफ मोहम्मद अली, स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष डॉ फारूक अहमद डार , डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान द्वारा किया गया । तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने भेंट किये । मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम के आयोजक एवं जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद ने कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरांग राठी जो आई ए एस अधिकारी के साथ साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे है , मुख्य अतिथि ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री के साथ-साथ टेबल टेनिस के जूनियर ग्रुप के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश टीम का नेतृत्व किया है , तथा छात्र जीवन में आईआईटी दिल्ली के फुटबॉल के कप्तान रहे , ऐसे तेजतर्राट आईएएस अधिकारी के हाथों शिविर के बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करना गर्व की बात है । मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नगर आयुक्त अलीगढ़ गौरांग राठी ने कहा कि भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा, तो निखारने के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है । खेल से जहां हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं वही इससे प्रयोगात्मक क्षमता के विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास के बढ़ावे में बल मिलता है । छात्रों को अपने भविष्य को खुशहाल बनाने के लिए विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के साथ खेल सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज शाहिद रजा, प्रोफेसर बीना माहेश्वरी, प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादाई बातें बताई एवं सभी को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए । पन्द्रह दिवसीय इस शिविर को सफल बनाने में प्रमुख सहयोगी के रुप में बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ , प्रशिक्षक विकास चौहान, व्यायाम शिक्षिका श्रीमती अफशां, मोहम्मद नावेद, सरदार हुसैन को सम्मानित किया गया । अतिथियों का धन्यवाद राइडिंग क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ. वासिफ मोहम्मद अली द्वारा किया गया । तथा संचालन जिम्नेज़ियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने किया । इस अवसर पर गेम्स कमेटी के सेक्शन ऑफिसर मोहम्मद गुफरान , सरफराज, सय्यद तुफैल , अली अकबर , रियाज़ , सुहैल फ़ारूक़ी , उपस्थित थे ।
शिविर की बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब इलहाम खुसरो ,अहजेब जमील ,इरीना खुसरो, अनाया भारद्वाज, जैनब खान , सुमित कुमार, ज्योति कश्यप, पार्थ करण, सैयद मोहम्मद हुसैन, इब्राहिम अफरोज ने जीता ।
06/23/2022 05:34 AM