UttarPradesh
आजमगढ़ से शिवपाल सिंह यादव को आगामी उपचुनाव में बढ़ा झटका:
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. यहां प्रसपा के मंडल अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक राम दर्शन यादव (Ram Darshan Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा के दौरान पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कराया।
शनिवार को यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए हरवंशपुर में स्थित हरिजन बस्ती में घर-घर संपर्क करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की पार्टी के नेता राम दर्शन यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
आपको बता दें कि रामदर्शन यादव आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट विधायक रह चुके हैं. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रामदर्शन यादव बीजेपी के टिकट पर मुबारकपुर से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वह अपना चुनाव हार गए थे. माना जाता है कि मुबारकपुर विधानसभा में रामदर्शन यादव अच्छा जनाधार है. हालिया उपचुनाव में राम दर्शन के पार्टी में शामिल होने से माना जा रहा है कि इससे बीजेपी को लाभ मिल सकता है।
06/19/2022 09:32 AM