Aligarh
एसडीएम खैर ने घर घर हो रहे सर्वे को लेकर सीएचसी खैर में एमओआईसी खैर सहित स्टाफ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश: खैर तहसील में घर घर किया जा रहा है सर्वे-एसडीएम खैर।
अलीगढ़/खैर: एसडीएम खैर ने घर घर हो रहे सर्वे को लेकर सीएचसी खैर में एमओआईसी खैर सहित स्टाफ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश, खैर तहसील में घर घर किया जा रहा है सर्वे-एसडीएम खैर।
डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर श्रीमती अंजुम बी ने आज खैर तहसील में घर घर हो रहे सर्वे को लेकर सीएचसी खैर में एमओआईसी खैर सहित स्टाफ की बैठक की जिसमे उन्होंने बताया कि 66 टीमो ने सर्वे किया है जिसमे सिम्प्टोमेटिक 58 लोगो की खैर व टप्पल में 41 लोगो की कोरोना की सेम्पलिंग हुई है जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।इसके साथ ही एसडीएम खैर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खैर तहसील में टीमो द्वारा घर घर सर्वे करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी।
07/13/2020 01:07 PM