Delhi
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नुपुर शर्मा सहित 10 पर FIR दर्ज की:
नई दिल्ली । साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले भड़काऊ भाषण (hate speech) देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ऐसे ही 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
इनमें पैगंबर मोहम्मद (pubh) पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में बवाल पैदा करने वालीं बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के अलावा बीजेपी के नवीन जिंदल, पत्रकार सबा नकवी, शादाब चौहान, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन का नाम शामिल है। दिल्ली पुलिस जल्द इन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजने जा रही है।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर नफरत फैलाने, भड़काने और भाईचारे में दरार डालने का आरोप लगा है। हालांकि इस बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि जान से मारने की मिल रही धमकी और शिकायत दर्ज कराने के बाद नुपूर शर्मा को पुलिस सिक्योरिटी दी गई है। नुपूर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि जर्नलिस्ट सबा नकवी पहले भी विवादों में आती रही हैं। पिछले साल यूपी के गाजियाबाद में एक एक मुस्लिम बुजुर्ग की कथित तौर पर पिटाई के मामले में भी फेक न्यूज वायरल करने पर सबा नकवी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।
नुपूर शर्मा की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बुरा असर
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (pbuh) पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश-दुनिया में बवाल मचा हुआ है। इस्लामिक देशों के संगठन-ऑर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कार्पोरेशन (OIC) ने अपने बयान में यह कहकर कि भारत में मुसलमानों का टार्गेट किया जा रहा है, इस मामले को इंटरनेशनल लेवल पर हवा दे दी थी। इस बीच भाजपा ने अपने ऐसे 38 नेताओं की लिस्ट तैयार की है, जिनके बयान अकसर विवाद का कारण बनते रहे हैं।
06/09/2022 04:30 AM