Aligarh
मण्डलायुक्त/ नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड सोरों के नगला सेड़ू में स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण: निगरानी समितियों को पूर्ण सक्रिय रहने के दिये निर्देश।
अलीगढ़/कासगंज: मण्डल आयुक्त/ जनपद कासगंज के नोडल अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी ने आज जनपद कासगंज के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी आज विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर के मजरा ग्राम नगला सेड़ू पहुंचे और अधिकारियों के साथ गांव में पैदल घूमकर सेनेटाइजेशन और स्वच्छता अभियान का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्राथमिक विद्यालय नगला सेड़ू में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सभी निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहकर प्रभावी ढंग से कार्य करें। इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये जनता को जागरूक करें। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नं0 दर्ज कर उसकी जांच अवश्य कराई जाये। गांव के प्रत्येक घर का भलीभांति सर्वे किया जाये। कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी लोगों को मास्क या गमछे से अपना मुंह व नाक ढकने, अपने रहन सहन और खानपान में साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहने के लिये प्रेरित किया जाये। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा कार्यों में लगाकर रोजगार दें तथा प्रशिक्षित कामगारों को अन्य कार्यों में लगाकर रोजगार उपलब्ध करायें। जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि संक्रामक बीमारियों के साथ कोविड-19 का प्रभाव बेहद खतरनाक हो सकता है। स्वच्छता, सेनेटाइजेशन तथा शुद्व पेयजल की उपलब्धता इन संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण में सहायक होंगे। हर एक राजस्व ग्राम, मजरों में और वार्ड वार सफाई, फोगिंग एवं एण्टी लार्वा स्प्रे की व्यवस्था की जाये। कहीं जलभराव और गंदगी न रहे। शुद्व पेयजल हेतु इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प का प्रयोग करें। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास समुचित सफाई रखी जाये। स्वच्छता कार्य भविष्य में भी चलता रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, डीपीआरओ शहनाज अंसारी एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
07/12/2020 01:17 PM