UttarPradesh
शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत ने अपने पद का त्याग कर दिया है:
वाराणसी । वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत ने अपने पद का त्याग कर दिया है. उन्होंने अपने छोटे भाई को ये जिम्मेदारी सौंप दी है।
ज्ञानवापी मस्जिद में हुए एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे की कार्रवाई के दौरान वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले श्री काशी करवत मंदिर के महंत ने अपने महंत पद से त्याग दे दिया. उन्होंने महंत पद की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को सौप दी और बताया कि वह कुचक्र का शिकार हो गए थे, जिसके प्रायश्चित के लिए उन्होंने महंत पद का त्याग कर दिया।
मस्जिद में हुए एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे की कार्रवाई के दौरान वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को लेकर कयासों का सिलसिला जारी है. कोई इसे शिवलिंग तो कोई ल फव्वारा बता रहा है. तो वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक ही श्री काशी करवत मंदिर के महंत पंडित गणेश शंकर उपाध्याय के द्वारा बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कथित शिवलिंग को फव्वारा बोलना भारी पड़ गया और आज उन्होंने अपने महंत पद से इस्तीफा देते हुए यह जिम्मेदारी अपने छोटे भाई डॉ. दिनेश अम्बाशंकर उपाध्याय को सौंप दी।
05/29/2022 12:50 PM