Aligarh
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त ने नगर पंचायत पटियाली में स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जुलाई तक सघन रूप से चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान।
अलीगढ़/कासगंज: जिले के नोडल अधिकारी/आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने शनिवार को जनपद कासगंज के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जुलाई तक सघन रूप से चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता, सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान का मौके पर निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त श्री प्रियदर्शी ने गंजडुण्डवारा में निरीक्षण के पश्चात नगर पंचायत पटियाली पहुंच कर स्वच्छता अभियान का मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पटियाली के मैन बाजार, मौहल्ला चैक, मौहल्ला काजी, वार्ड नं0 8 के मौहल्ला वृत्याना, मौहल्ला शेखान आदि में पहुंच कर साफ सफाई और सेनेटाइजेशन को मौके पर देखा। यहां अच्छे ंढंग से सेनेटाइजेशन किया जा रहा था। मण्डलायुक्त यहां सफाई और सेनेटाइजेशन व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा एसडीएम पटियाली शिव कुमार, तहसीलदार तिमराज सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज किशोर मिश्रा, ईओ तथा क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
07/12/2020 09:37 AM