Lucknow
लखनऊ का फ़र्ज़ी सलमान खान आजम अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
लकनऊ। डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने उठाया, राह चलते बीच रोड पर बनाता था वीडियो रील, नकली सलमान खान को देखने के लिए लगती थी भीड़, शांति भंग में 151 का किया गया चालान, घंटाघर पर वीडियो बनाते समय हिरासत में लिया, आजम अंसारी को ठाकुरगंज पुलिस ने हिरासत में लिया।
आपको बता दें कि आजम अंसारी पिछले काफी वर्षों से सलमान खान की डमी बनकर सड़कों पर सलमान खान के गानों पर नाचते- गाते हुए दिख जाता है एवं सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हो चुका है, उसकी वीडियो को देखने वाले फैंस की तादाद भी बढ़ चुकी है और लगातार उसके द्वारा सलमान खान के गानों पर डांस करके वीडियो डालने का मतलब फैंस को खुश करने का प्रतीत होता है और अपनी प्रशंसा दुनिया जगत में दिखाने का भी लगता है।
05/08/2022 06:59 PM