Aligarh
अलीगढ़: बसपा पार्षद के खिलाफ हर्षद हिंदू ने तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज: वार्ड नंबर 66 से पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ भाजपा नेताओं सहित पूर्व मेयर पहुंची थाने, कार्यवाही की मांग की।
अलीगढ़: आज पूर्व मेयर शकुंतला भारती सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता ने नगर निगम के वार्ड नंबर 66 से पार्षद सद्दाम हुसैन के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा लिखाने थाना देहली गेट पहुंचे ओर कहा कि नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी से पार्षद सद्दाम हुसैन द्वारा अपनी फेसबुक वॉल से हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए एक पोस्ट डाली गई थी। जिसके खिलाफ छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने थाना देहली गेट पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है 12 ज्योतिर्लिंगों से एक ,हिन्दू धार्मिक आस्था के प्रमुख स्थल उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा कहा गया है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई है डीएस कॉलेज के छात्र नेता हर्षद हिन्दू ने कहा है की ये लोग सरकार विरोध से राष्ट्रविरोध, राष्ट्रविरोध से हिन्दू धर्म के विरोध का पथ यह अराजक तत्व पकड़ चुके हैं जो हिन्दुओं के सबसे पवित्र देवालयों में से एक महाकाल के देवालय के प्रति जो सद्दाम हुसैन की नफरत है उसको अब नहीं छिपा सकते, ऐसे लोगों के खिलाफ अलीगढ़ का युवा हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने वालो के खिलाफ मजबूत रूप से जबाब देने को खड़ा है तहरीर देने में मौजूद पूर्व महापौर शकुंतला भारती, ब्रजेश कंटक, विशाल देशभक्त, सोनू कुमार, गौरांग तिवारी, विजेता शर्मा, संजीव वार्ष्णेय, आदि मौजूद रहे।
07/10/2020 04:53 PM