Exposed News
मुस्लिमों भाइयों ने रामभक्तों को बांटा शर्बत बरसाए फुल रामभक्त बोले जय श्री राम:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार राम नवमी 10 अप्रैल, रविवार को मनाई गई । राम नवमी पर रवि पुष्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग एवं रवि योग का त्रिवेणी संयोग बना । शास्त्रों के अनुसार नवमी तिथि पर भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए इस शुभ तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ और महारानी कौशल्या के पुत्र थे। भगवान श्रीराम को विष्णु जी का 7वां अवतार माना जाता है।
रामपुर मे भी रामनवमीं का पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रामभक्तों ने जय श्रीराम व "जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे पूरे विश्व मे हम भगवा लहरायेंगे" जैसे नारों के साथ रामलीला मैदान से राम झांकी निकाली जो थाना हजयानी व मिष्टन गंज के रास्ते होते हुए शहर के कई इलाकों से निकली मिस्टन गंज पर मुस्लिम समुदाय की सामाजिक संस्था "वर्क" ने सभी रामभक्तों को गर्मी से राहत हेतु शर्बत व हलवा वितरित कर रामनवमीं के पर्व पर निकल रहे जुलूस का स्वागत करा इस मौके पर "वर्क संस्था" के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद अब्दुल्लाह तारिक़ ने कहा रामचन्द्र जी की सबसे बड़ी शिक्षा मानव जाति के लिए यह है कि वह अपने पिता के आज्ञाकारी थे जिनके कहने पर राम जी ने 14 साल का वनवास करना पसंद करा व दूसरों को लाभवनित करने के लिए ख़ुद समस्याओं के जंगल मे जाना जरूरी समझा इसलिये जो भी ख़ुद को रामभक्त कहते है उनको इस शिक्षा पर भी अम्ल ज़रूर करना चाहिए और रामचन्द्र जी की शिक्षा को जन जन तक प्रेम से पहुंचाना चाहिए
इस मौके पर जुनैद अतहर मिर्ज़ा,मुदासिर खान,डॉ ज़ोहर ,नईम रब्बानी ,राहुल,अज़हर,डॉ गौहर,कीर्ति सहित वर्क के दर्जनों कर्यकर्ता भी मौजूद रहे
04/11/2022 04:22 PM