अलीगढ़: महानगर में सामाजिक संस्था मुस्लिम नान-मुस्लिम ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा अलीगढ़ के प्रमुख समाजसेवी को आज सम्मानित किया गया, संस्था की सचिव शाकरा खान ने बताया कि कोरोनावायरस के समय देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते अलीगढ़ में भी कोरोनावायरस से लोग परेशान थे, पीड़ितों, मजदूरों एवं गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए हमारे समाजसेवियों एवं नेताओं द्वारा पीड़ितों को जिलाधिकारी कार्यालय ले जाकर उनके कार्य कराना या फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनके कार्य कराना या फिर पीड़ितों की मदद राशन देखकर या खाना देकर करना आदि मुख्य विशेषताओं को देखकर आज समाजसेवियों व शहर के नेताओं को सम्मानित किया।
शाकरा खान ने कहा कि बेशक डॉक्टर पुलिसकर्मी व नगर निगम के कर्मी व अधिकारी कोरोनावायरस योद्धा है, परंतु समाजसेवी व नेता भी हमारी नजर में कोरोना योद्धा से कम नहीं है जिन्होंने लॉकडाउन के समय में भी पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित के साथ कांधे से कंधा मिलाकर चलें व पीड़ित गरीब मजदूर एवं श्रमिकों को इंसाफ दिलाया।
शाकरा खान ने पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी सईदा खातून, कांग्रेस नेत्री एवं पार्षद नफीस शाहीन, समाजसेवी सादिया उस्मान, समाजवादी नेता काशिफ़ आब्दी, आदि लोगो को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद सईदा खातून ने सामाजिक संस्था मुस्लिम नाॅन- मुस्लिम ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा कोरोनावायरस से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की और ऐसे ही कार्य करते रहने का पूरा भरोसा दिया।
पार्षद नफीस शाहीन ने सामाजिक संस्था की सचिव शाकरा खान को धन्यवाद दिया और कहा कि वह लगातार जनता के लिए कार्य करती हैं और आगे भी जनता के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करती रहेंगी और उन्होंने संस्था द्वारा सम्मानित होने पर हर्ष प्रकट किया।
समाजवादी पार्टी के नेता काशिफ आब्दी ने संस्था द्वारा सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि वह इसी तरह बढ़ चढ़कर जनता की सेवा करते रहेंगे और इंसाफ के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।