UttarPradesh
बदमाश अनिल उर्फ पिंटू को पुलिस ने एके-47 राइफल, 1300 मैगजीन के साथ दबोचा:
शामली । शामली में जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। उसका नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि वो जनपद मुजफ्फरनगर के गाँव हड़ोली माजरा का रहने वाला है। अगर पिंटू की बात करें तो इसका क्राइम से पूराना नाता है। हालांकि कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में पिंटू जेल भी जा चुका है।
यूपी में दूसरी बार सरकार बनने के बाद से अपराध भी काफी ज्य़ादा तादात में बढ़ते जा रहे है। आये दिन राज्य के किसी ना किसा जिले से वारदात की खबर सामने आती है। अब ऐसी ही खबर शामली जिले से सामने आई है। जहां पर पुलिस ने एक बदमाश को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है
यूपी में अपराध रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से एक्टिन मोड में है, लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के हौसले काफी बुलंद नज़र आ रहे है। आये दिन कहीं ना कहीं वो घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे है। अगर शामली की बात करें तो वहां पर बदमाश के पास से AK-47बरामद हुई है। जो कि विदेशी बताई जा रही है।
बदमाश के पास से कार और कारतूस हुए बरामद
शामली में पकड़े गए बदमाश के पास से AK-47 के अलावा एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1400 से भी ज्यादा कारतूस बरामद किए गए है। बताया ये भी जा रहा है कि बदमाश के तार मेरठ के सरदार वल्लभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के "डीन" राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े हो सकते है।
04/05/2022 01:52 PM