India
कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः एक दिन में 22,752 नए मामले, 482 मरीजों की मौत: WHO ने माना, खारिज नहीं कर सकते कोरोना के हवा से फैलने की संभावना
नई दिल्ली: कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः एक दिन में 22,752 नए मामले, 482 मरीजों की मौत, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 7,42,417 हो गए हैं। इनमें से 2,64,944 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,46,831 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अबतक कोरोना से कुल 20,642 मौतें हुई हैं। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। दुनियाभर में कोरोना से अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश-दुनिया की कोरोना से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए एक्सपोज न्यूज़ से जुड़े रहें...
-
ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जल्दी ठीक होने की कामना की।
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हेल्थ सेक्रटरी को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में पिछले दो हफ्ते में कोरना से होने वाली सभी मौतों की डीटेल रिपोर्ट दें।
-
आज से 10 जुलाई तक गुजरात हाई कोर्ट बंद रहेगा। यहां के 6 कर्मचारी कोरोना पजिटिव पाए गए थे।
-
देश में एक दिन में कोरोना के 22,752 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 482 मरीजों की मौत हो गई।
-
देश में कोरोना के अब तक 7,42,417 केस समाने आ चुके हैं। खतरनाक वायरस ने 20,642 लोगों की जान ली है। अब तक 4,46,831 लोग ठीक हुए हैं और अब भी 2,64,944 केस ऐक्टिव हैं।
-
ICMR के मुताबिक अब तक 1,04,73,771 कोविड के टेस्ट किए गए हैं। इसमेंसे कल 2,62,679 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
-
झारखंड में कोरोना के 141 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 3018 हुए, अब तक 22 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, बिहार
-
बिहारः सीएम नीतीश कुमार के आवास पर 6 डॉक्टर, 3 नर्स और वेंटिलेटर की तैनाती वाला आदेश PMCH ने वापस लिया।
-
महाराष्ट्रः पुणे में कोरोना के 1134 नए मामले और 29 मौतें। कुल केस 30978 हुए, अब तक 919 की मौतः जिला स्वास्थ्य अधिकारी
-
त्रिपुरा में आज 1378 सैंपल हुए टेस्ट, कोरोना के 24 नए केस सामने आएः सीएम बिप्लब देब
-
लेह के डीएम ने अनलॉक 2 के तहत सभी निजी और कमर्शल गाड़ियों (पब्लिक ट्रांसपोर्ट छोड़कर) को बिना किसी प्रतिबंध के चलने की इजाजत दी।
-
असम में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। एक ही दिन में यहां 814 नए केस रिपोर्ट हुए जिनमें से 588 तो केवल गुवाहाटी से थे। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 13 हजार के ऊपर पहुंच गया है।
-
WHO ने माना, खारिज नहीं कर सकते कोरोना के हवा से फैलने की संभावना
07/08/2020 06:02 AM