UttarPradesh
बीजेपी के काम गिनाए
UP Election: बीजेपी विधायक भूपेश चौबे पिछले पांच सालों में हुई गलतियों के लिए मंच पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक की:
Robertsganj: सोनभद्र (Sonbhadra) में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है. जिसके लिए तमाम नेता अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यहां के रॉबर्ट्सगंज सीट (Robertsganj) से बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे (Bhupesh Chaubey) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े हो गए और अपने कान पकड़ लिए. इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर ही उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगी.
बीजेपी उम्मीदवार ने कान पकड़ मांगी माफी
बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े होकर दोनों कान पकड़ उनसे हुई गलतियों की माफी मांगी. भूपेश चौबे ने कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले. जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल सके. इसके साथ ही पांच सालों के कार्यकाल में विधायक से हुई गलतियों पर उन्होंने माफी मांगी और मंच पर ही उठक बैठक करने लगे ।
बीजेपी की जीत को लेकर किया दावा
इस दौरान भूपेश चौबे के साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे. भानू प्रताप ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि उनकी लड़ाई ओवैसी जैसे लोगों और कांग्रेस से है, न कि सपा और बसपा से. विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में सपा-बसपा हाफ हो गयी है और सातवें चरण में यहां से पूरी तरह साफ हो जाएगी.
बीजेपी के काम गिनाए
भानू प्रताप ने बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे को सबसे बेहतर बताया और कहा कि यहां का बागेसोती गांव आजादी के बाद से सड़क और पुल के लिए तरस रहा था उसका समाधान सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया. मिर्जापुर मंडल में सबसे अधिक कार्य किसी विधायक ने किया तो वह भूपेश चौबे ने किया. भाजपा के शासन में गुंडे माफिया जेल में हैं. मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास देख कर विपक्ष की नीद हराम है. ऐसे में वह सिर्फ दुष्प्रचार के अलावा और कुछ नही कर सकते.
https://www.linkedin.com/in/faizan-ahamad-99555850
https://www.facebook.com/exp0sednews/
https://twitter.com/Exp0sednews?t=0EN9WJoZx7ijlgc2ssSfjA&s=09
https://profile.dailyhunt.in/khan7826786499619100
https://t.me/joinchat/U2MzYGbZ0d6DCJ90
I'm on Instagram as @k.faizan75. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?i=ya1b4n7an82t&utm_content=zpfx9o
Listen to interesting thoughts by @EXPOSED_NEWS on Koo App - https://www.kooapp.com/profile/EXPOSED_NEWS
02/23/2022 06:50 PM