UttarPradesh
विधानसभा चुनाव की घर बैठे मतदाता पर्ची कैसे निकालें: जानिए एक्सपोज न्यूज़ की खास रिपोर्ट में।
उत्तरप्रदेश। अलीगढ़। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में प्रशासनिक स्तर से लोगों तक पर्चियां पहुंचने में दिलाई देखने को मिलती है वही पहचान पत्र बनवाने एवं संशोधन होने के बावजूद लोगों तक समय पर नहीं पहुंचाने को लेकर भी बड़ी तादाद में लोग इस भय में रहते हैं कि कहीं उनका वोट बेकार ना चला जाए। हमारा मकसद केवल अधिक से अधिक वोटिंग कराने का है इसीलिए आप इन तरीकों से अपनी मतदाता पर्चियां को घर बैठे डाउनलोड करें और अपना अमूल्य वोट जरूर डालें।
आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ या फिर वोटर हेल्पलाइन एप VOTER HELPLINE APP भारत निर्वाचन आयोग डाउनलोड करने के बाद सर्च इन इलेक्टोरल वोट SEARCH IN ELECTORAL VOTE पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा उस में आप अपनी मतदाता पर्ची खोजने के लिए यह दो तरीके अपना सकते हैं।
1. पहला तरीका विवरण द्वारा लिखकर खोज सकते हैं, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, राज्य, जिला एवं विधानसभा का ऑप्शन भरने के बाद CODE CAPTCHA भर कर विवरण निकाल सकते हैं।
2. दूसरा तरीका अपना वोटर आईडी नंबर/ मतदाता पहचान पत्र क्रमांक एपिक नंबर EPIC NO डालकर और राज्य सिलेक्ट करके व कोड कैप्चा CAPTCHA भरकर खोज सकते हैं, इन दोनों में से कोई भी तरीका अपनाकर आपकी संपूर्ण विवरण सामने आ जाएगा।
मतदाता पर्ची कैसे करें डाउनलोड
जब पूरा विवरण सामने आ जाए तो उसके बाद *कुल परिणाम, नंबर ऑफ रिकॉर्ड-1 के नीचे VIEW DETAIL पर क्लिक करते ही आपकी मतदाता पर्ची डाउनलोड होने लगेगी, डाउनलोड होने के बाद आप मतदाता पर्ची में अपनी संपूर्ण डिटेल/विवरण के साथ भाग संख्या, भाग का नाम, मतदाता क्रमांक, मतदान केंद्र, मतदान की तारीख, आदि विवरण देख सकते हैं।
तो यह था आपके लिए खास घर बैठे मतदाता पर्ची डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपनी मतदाता पर्ची का प्रिंट इसी प्रकार निकलवा सकते हैं, और पहचान पत्र के बिना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि आईडी प्रूफ दिखा कर और मतदाता पर्ची दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। आगे भी आपको जरूरी सूचनाएं देते रहेंगे।
01/27/2022 06:17 PM