Delhi
FAIMA डॉक्टर एसोसिएशन करेगा कल से पूरे भारत में हड़ताल: दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग से खफा डॉक्टर।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के द्वारा डॉक्टर के साथ हुई घटना पर नई दिल्ली (फेमा) फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन Federation of All India Medical Association (FAIMA) ने ऐलान किया है कि वह 29 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से देश भर की सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करके सभी कार्य बंद रखेंगे.सोमवार देर रात प्रेस रिलीज़ जारी कर एसोसिएशन ने कहा कि‘दिल्ली पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर किए गए बल प्रयोग के ख़िलाफ़ संगठन ऐलान करता है कि 29 दिसंबर सुबह आठ बजे से हर तरह की स्वास्थ्य सेवाओं से हम डॉक्टर ख़ुद को अलग कर रहे हैं.’
आपको बता दें कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को सड़क पर पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प हुई।
दिल्ली पुलिस और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों- दोनों ही पक्षों का दावा है कि उनकी ओर से कई लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस झड़प में सात पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।
वहीं कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर बल प्रयोग करते हुए और उन्हें जबरन गाड़ियों में बैठाती नज़र आ रही है ।
ऐसा ही एक वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ‘कोरोना के समय में इन युवा डॉक्टरों ने अपनों से दूर रहकर पूरे देश के नागरिकों का साथ दिया. अब समय है पूरा देश डॉक्टरों के साथ खड़े होकर इन पर पुलिस बल प्रयोग करने वाले व इनकी मांगों को अनसुनी करने वालेमोदी जी को नींद से जगाए. डॉक्टरों को झूठा पीआर नहीं, सम्मान व हक़ चाहिए.’
सोमवार की देर रात दिल्ली पुलिस ने बताया कि आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. इन पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में धारा 188 और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
-एजेंसियां
12/28/2021 06:08 PM