Aligarh
लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में अलीगढ़ सपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला: 6 वर्षों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि कर रही भाजपा सरकार।
अलीगढ़ : आज समाजवादी पार्टी जनपद अलीगढ़ के पदाधिकारी क्यों एवं कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय से क्वारसी चौराहे तक डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि एवं लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला और देश प्रदेश की मोदी योगी सरकारों के विरुद्ध मोदी योगी हाय हाय और मोदी योगी मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आमिर चौधरी प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ने कहा कि किसानों द्वारा धान की रोपाई हो रही है ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली आ नहीं रही है किसान डीजल पेट्रोल के दामों में मूल्य वृद्धि से दोहरी मार पढ़ रही है आमिर चौधरी ने भाजपा सरकार से पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी को समाप्त करके वन नेशन वन टैक्स के अंतर्गत जीएसटी के दायरे में लाएं जिससे देश के आमजन किसानों को राहत मिले और आमिर चौधरी ने कहा लखनऊ में प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों पर जो लाठीचार्ज किया है उसके कड़ी शब्दों में निंदा आलोचना करते हैं ऐसी नींद का कार्य सरकार कर रही है सरकारें तो आती जाती हैं इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रभात कुमार सविता ने कहा मोदी सरकार पिछले 6 वर्षों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में दिन दुगनी रात चौगुनी वृद्धि कर रही है और कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है महंगाई बढ़ाने और देश प्रदेश की जनता की कमर तोड़ने में लगी है इस दौरान शादाब जैदी और आमिर आबिद ने कहा अगर पेट्रोल डीजल के दाम वापस कम नहीं हुए तो हम समाजवादी सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर आमिर चौधरी प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ,शादाब जैदी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव, प्रभात कुमार सविता ,आमिर आबिद, योगेश यादव, अशोक फौजी, अमित लोधी, मुन्ताजिम किदवई, साहिल, ताहा आदि लोग मौजूद रहे।
06/28/2020 07:25 PM