India
टिड्डी दल पहुंचा अलीगढ़,मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी ने टीमें लगाकर टिड्डीयों को भगाया,किसानों का बुरा हाल: फसलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से भारत आने के 2 माह बाद टिड्डी दल अलीगढ़ में भी सक्रिय।
अलीगढ़: *1. टिड्डी दल के "इगलास" में प्रवेश करते ही डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास 'श्री अंजनी कुमार सिंह' के नेतृत्व में लेखपाल व कृषि विभाग की गठित टीमो ने किसानों के साथ मिलकर टिड्डी दल को नगला जगदेव,माती बसई गांव से उड़ाया।इसके साथ ही एसडीएम इगलास ने बताया कि तहसील में टीमें पूरी तरह अलर्ट है।
*2. टिड्डी दल के "खैर" में प्रवेश करते ही डीएम श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर 'श्रीमती अंजुम बी' के नेतृत्व में लेखपाल व कृषि विभाग की गठित टीमो ने किसानों के साथ मिलकर टिड्डी दल को कसीसो, मदनपुर,विजयगड़ी गांव से उड़ाया।इसके साथ ही एसडीएम खैर ने बताया कि तहसील में टीमें पूरी तरह अलर्ट है।
*3. टिड्डी दल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इसी के क्रम में डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त श्री विधान जायसवाल ने "अतरौली के सांकरा" का निरीक्षण किया।इस मौके एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार,डीडी एग्रीकल्चर श्री अनिल कुमार व पीपीओ मौजूद रहे।इसके साथ ही एडीएम वित्त ने बताया कि टीम के द्वारा सांकरा में टिड्डी दल पर नजर बनाए हुए है तथा टिड्डी का एक दल सम्भल की तरफ निकल गया है।
*4. टिड्डी दल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इसी के क्रम में डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम अतरौली श्री पंकज कुमार डीडी एग्रीकल्चर श्री अनिल कुमार व पीपीओ के साथ सांकरा में टिड्डी दल पर नजर बनाए हुए है।
*5. "मण्डलायुक्त जी एस प्रियदर्शी" की खेती-किसानी और किसान भाइयों के प्रति लगाव और संवेदनशीलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही उनको टिड्डियों के दल के अलीगढ़ सीमा में प्रवेश की सूचना प्राप्त हुई, कृषि एवं उद्यान अधिकारियों के साथ तत्काल रात्रिकाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच गए। मण्डलायुक्त प्रियदर्शी ने ग्राम बरा नदी विकास खंड धनीपुर में मौके पर पहुँच कर स्थलीय सत्यापन किया तो पाया कि भारी संख्या में टिड्डियों के फल बुलन्दशहर सीमा से अलीगढ़ के सीमावर्ती ग्रामों में पहुँच चुके हैं। मण्डलायुक्त ने कृषि और उद्यान अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल मशीनों के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव किया जाय । इसके साथ ही ग्रामीणों की धुआँ कर, ताली, थाली, ड्रम के माध्यम से शोर करने की सलाह दी गयी।
उन्होंने कहा कि अचानक टिड्डी दल के अटैक ने कृषि वैज्ञानिकों सहित किसानों को चिंता में डाल दिया था। परन्तु किसानों की कड़ी मेहनत और जिला एवं कृषि विभाग द्वारा पहले से ही कि गई तैयारियों के चलते टिड्डी दल हवा के रुख के साथ अतरौली क्षेत्र होते हुए जनपद की सीमा को छोड़ चुका है।
06/28/2020 02:58 PM