Aligarh
                                
                                    
अलीगढ़ 27 जून 2020 आज निकले 5 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस: मास्क के प्रयोग के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे-डीएम।
                                
                                 
                                
                                    
                                    अलीगढ़: डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज व प्राइवेट लेब से आज दिनांक 27 जून 2020 को 5 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह इस प्रकार से हैं:-
*1-78 वर्षीय महिला छर्रा।*
*2-38 वर्षीय व्यक्ति विकास नगर एटा चुंगी।*
*3-32 वर्षीय व्यक्ति उदय नगर कॉलोनी रामघाट रोड।*
*4-7 माह का बच्चा नगला पटवारी।*
*5-49 वर्षीय व्यक्ति जलालपुर।*
डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
                                    
                                    06/27/2020 05:17 PM