Lucknow
उप मुख्यमंत्री से मिले- मुनीश कुमार भारत संस्कृत परिषद (विश्व हिंदू परिषद) क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिल्ली: साईं विहार अलीगढ़ में बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा व पार्क, वृद्ध आश्रम, पुस्तकालय बनवाने हेतु उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र सौंपा।
अलीगढ़। डॉ नरेश कुमार निदेशक हर्षिता कान्वेंट, व प्रबंधक श्रीमती मनीषा सिंह, मुनीश कुमार भारत संस्कृत परिषद (विश्व हिंदू परिषद) क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिल्ली, केदार सिंह प्रांत सह संयोजक गौरक्षण विभाग, वीरेश कुमार सिंह, ईशान वर्मा आदि लोगों ने मिलकर साईं विहार अलीगढ़ में बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा व पार्क, वृद्ध आश्रम, पुस्तकालय आदि बनवाने हेतु माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र सौंपा।
श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह, पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश व राज्यपाल राजस्थान व हिमाचल के नाम से साईं विहार कॉलोनी अलीगढ में गाटा संख्या- 42 मिन. व 51 रकवा- .8750 हेक्टेयर जमीन पर बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा, पुस्तकालय, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम और पार्क बनवाने के सम्बन्ध में मिले।
डॉ नरेश कुमार पुत्र श्री सोरन सिंह नि. हर्षिता कॉन्वेंट स्कूल हर्षिता यूनिक कॉलोनी बरौला बाई पास रोड अलीगढ का निवासी हूँ l कुछ समय पूर्व हमारे श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश व राज्यपाल राजस्थान व हिमाचल का दिनांक- 21/08/2021 को गोलोकवासी हुए थे l वहीँ केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ( भा.ज.पा. ) ने उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया था l और जनता ने भी पूरा अटूट सम्मान दिया था l उसी क्रम में हमारे जिला अलीगढ की जनता आपसे करबद्ध अनुरोध करती है कि आप श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह की प्रतिमा, पुस्तकालय, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम और पार्क का निर्माण बाबूजी के नाम से कराने कष्ट करें l ताकि श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह जी को सम्मान मिले और जनता को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिले l उक्त भूमि पर बाबूजी कल्याण सिंह जी की प्रतिमा, पुस्तकालय, वृद्धाश्रम,अनाथाश्रम और पार्क का निर्माण करवाने से प्रार्थी व जिले की जनता आपकी सदैव आभारी रहेगी l
11/15/2021 03:57 PM