Lucknow
कानपुर देहात के रनिया विधानसभा के पूर्व प्रभारी महेश शुक्ला ने विकासखंड मैंथा के ग्रामसभा निहुटा में लोगों से मिले: डेंगू से मृत्यु के परिजनों से भी मिले, जन समस्याओं पर सरकार को घेरा।
कानपुर। जनपद कानपुर देहात के रनिया विधानसभा के पूर्व प्रभारी महेश शुक्ला ने विकासखंड मैंथा के ग्रामसभा निहुटा में 2 सप्ताह के भीतर डेंगू से 5 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें स्वर्गीय राम शंकर मिश्रा स्वर्गीय श्याम बिहारी पांडे स्वर्गीय रमाकांत अवस्थी स्वर्गीय मिथिलेश कुमारी व मैथा स्टेशन गांव में सड़क दुर्घटना में स्वर्गीय राम खेलावन पाल के यहां पहुंच कर महेश शुक्ला ने सभी परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और इस सरकार का एक भी अधिकारी उस गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने तक नहीं पहुंचा साथ में मैथा बाजार मैंथा स्टेशन बढ़ईन पुरवा बसउशी में चौपाल लगाकर गांव के लोगों की जनसमस्याओं को सुना और किसानों ने कहा की धान की खरीद दारी के लिए जो सरकार ने कांटे निर्धारित किए हैं वह बहुत दूर दूर है इसलिए हम अपना धान समय से बेच नहीं पा रहा है और ना ही हम अपने बच्चों के स्कूलों की फीस तक नहीं दे पारहे हैं इस सरकार से हम लोगों की सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं बस एक ही उम्मीद बाकी है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना है महेश शुक्ला ने इस निकम्मी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए किसानों नौजवानों ने ठाना है बीजेपी सरकार को हटाना है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना हैं मुख्य रूप से सुशील कुमार मिश्रा बबलू पांडे छोटे लाल पांडे मुलायम सिंह यादव अशोक यादव मास्टर साहब रामखेलावन विश्वकर्मा कप्तान प्रवीण कुमार लाला दुबे अमित शुक्ला सौरभ शुक्ला शिवम शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।
11/12/2021 05:36 PM