Mumbai
Aryan Khan Drug Case: मुंबई ड्रग्स क्रूज मामले में गवाह का दावा, कहा- आर्यन खान को इस केस फंसाया गया:
मुंबई। नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई ड्रग्स क्रूज मामले में आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब हाल ही में मामले के गवाह विजय पगारे का एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया है कि ड्रग्स क्रूज मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाया गया है।
विजय पगारे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की, जिसमें विजय ने कहा कि, 'मैंने सुनील पाटिल को 2018-19 में किसी काम के लिए पैसे दिए थे और पिछले 6 महीने से मैं उस पैसे को वापस पाने के लिए उसका पीछा कर रहा था। इस साल सितंबर में, हम एक होटल के कमरे में मिले थे। उस वक्त सुनील पाटिल ने भानुशाली से कहा कि एक बड़ा खेल हुआ है। इसके बाद 3 अक्टूबर को मेरी और भानुशाली की मुलाकात हुई। इस दौरान उनसे मुझे पैसे लेने के लिए साथ चलने को कहा।'
विजय पगारे ने कहा, 'जब मैं उनके साथ कार में था, मैंने तब उसे यह कहते हुए सुना कि 25 करोड़ रुपये का सौदा तय किया गया था, लेकिन 18 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये पर तय हुआ है। इसके बाद हम एनसीबी कार्यालय पहुंचे जहां मैंने पूरा माहौल देखा। जब मैं वापस होटल पहुंचा तो मैंने टीवी पर खबर देखी कि शाहरुख खान का बेटा पकड़ा गया है। तब मुझे समझ आया कि बहुत बड़ी गड़बड़ी है और आर्यन खान को फंसाया गया है।'
इससे पहले, मामले में गवाह विजय पगारे ने मराठी समाचार चैनल के साथ बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया कि छापेमारी की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी। विजय पगारे ने 4 नवंबर को मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने दावा किया कि 2 अक्टूबर को क्रूज जहाज पर छापेमारी पूर्व नियोजित थी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को पैसों के लिए कुछ लोगों द्वारा फंसाया गया था।
मामले में 2 अक्टूबर को हुई छापेमारी के बाद एक्टर शाहरुख खान के 23 वर्षीय बेटे आर्यन खान को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे इस मामले में करीब तीन हफ्ते बाद जेल से जमानत मिली थी। इससे पहले मामले में एक और स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने भी आरोप लगाया था कि एनसीबी के कुछ अधिकारियों ने आर्यन को छोड़ने के एवज में वसूली की कोशिश की थी। हालांकि, एनसीबी फिलहाल इन आरोपों की जांच कर रही है।
ड्रग्स केस में नाम सामने के बाद आर्यन खान ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में 28 दिन काटे थे। आर्यन खान को तीन अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज जहाज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। मामले में आर्यन की चार बार याचिका खारिज की गई थी, जिसके बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें आखिरकार जमानत मिल गई।
11/07/2021 07:09 AM