Exposed News
प्रसपा के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने चाइना के खिलाफ मुस्लिम रेजिमेंट बनाने की मांग की: चीन की वस्तुएं एवं सामान पर खरीद-फरोख्त पर भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाए।
अलीगढ़: "जागो भारत जागो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह एवं चाइना की वस्तुएं एवं सामान का बहिष्कार एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से मुस्लिम रेजीमेंट बनाने की की गई मांग"।
मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति पंजीकृत उत्तर प्रदेश द्वारा जागो भारत जागो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अभियान के अंतर्गत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोरोनावायरस महामारी मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी पुलिसकर्मी डॉक्टर पत्रकार जनप्रतिनिधि सफाई कर्मी सरकारी राशन डीलर एवं अन्य सभी लोग जो इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर समिति ने सर्व समिति से एक निर्णय लिया के चाइना द्वारा बनाई हुई वस्तुओं एवं उसका सामान का बहिष्कार किया जाएगा एवं माननीय प्रधानमंत्री जी से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा कि सेना में मुस्लिम रेजीमेंट बनाएं एवं देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए उस रेजिमेंट का इस्तेमाल करें इस अवसर पर समिति के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने कहा कि आज विश्व एवं हमारा देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है एवं हमारी सरहदों पर चाइना द्वारा घुसपैठ एवं हमारे सैनिकों को शहीद किया गया है एवं विश्व में ही नहीं भारत में भी यह कोरोनावायरस इसी चाइना की देन है इसलिए हम सब भारत वासियों को चाइना का मुकाबला देश के अंदर उसकी वस्तुओं एवं उसके सामान का बहिष्कार करना चाहिए एवं सरहदों पर अपने देश की रक्षा सेना के साथ हर कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सभी लोगों ने विशेषकर मुस्लिम समाज और मुस्लिम महिलाओं ने उपस्थिति दी है और सभी ने एक सुर में यही निर्णय लिया है कि हम चाइना का मुकाबला करेंगे एवं मुस्लिम समाज ने माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध किया है कि वह सेना में मुस्लिम रेजीमेंट बनाएं ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम नौजवानों की भर्ती हो सके और वह अपने देश भारत की रक्षा कर सखी इस अवसर पर जिला मलखान सिंह के आयुष डॉक्टर ताजुद्दीन संस्था द्वारा सम्मान दिए जाने पर धन्यवाद दिया और लोगों से अनुरोध किया कि वह जरूरत हो तभी बाहर निकले एवं अपनी एवं अपने परिवार सुरक्षा कर एवं डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह पर अमल करें इस अवसर पर पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी ने कहा कि वे संस्था का इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते हैं मोहम्मद शारिक परवेज सहायक अध्यापक ने संस्था का धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है इस अवसर पर सरकारी राशन डीलर चिराग उद्दीन ने संस्था का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब किसी संस्था ने हमें सम्मानित किया है और हम मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति एवं प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद जी का धन्यवाद देते हैं के जिन्होंने हमें यह सम्मान दिया क्योंकि इस 3 महीने में हमने भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है के लोगों की सेवा घर-घर जाकर की है भाईचारा सेवा समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय महासचिव जाकिर भारती ने उन्हें जो सम्मान मिला है वह संस्था का धन्यवाद देते हैं क्षेत्रीय पंचायत सदस्य कमालुद्दीन ने कहा कि संस्था ने जो उन्हें सम्मान दिया है वह उसके लिए धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर संस्था के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उनका फूल माला प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर डॉक्टर ताजुद्दीन, पार्षद मोहम्मद शकील अब्बासी, राशन डीलर चिराग उद्दीन, कमालुद्दीन, दिलशाद अब्बासी, चाचा कृष्ण दुबे, सुनील सविता, विनोद, शेर उद्दीन अब्बासी, इमरान मलिक, साबिर, सरफराज, जमालुद्दीन, सरताज, शैलेंद्र, शानू, शरफुद्दीन मलिक आदि लोग मौजूद रहे।
06/25/2020 11:07 AM