Delhi
भारत 10 विकेट से हारा था
राहुल गाँधी ने कहा हम शमी के साथ
उमर अब्दुल्ला ने भी दी नसीहत
केवल मोहम्मद शमी को टारगेट बनाना मुसलमानों के खिलाफ नफरत की निशानी-ओवैसी: क्रिकेटर के बचाव में उतरे असदुद्दीन ओवैसी राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता एवं क्रिकेटर।
नई दिल्ली। रविवार 24 अक्टूबर 2021 को यूनाइटेड अरब अमीरात में हुए भारत-पाकिस्तान टी20 मैच में भारत मैच पाकिस्तान से हार गया था। पाकिस्तान की जीत को बहुत से संगठन एवं समर्थक पचा नहीं पा रहे है, वह कभी विराट कोहली को हार की वजह बता रहे तो कभी भारतीय टीम को दबाव में खेलने की वजह बता रहे तो कभी बल्लेबाजों में कमियां निकालतेेे हुए सही ना खेलने की वजह सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे, बहुत से क्रिकेट टीम के समर्थक भारत की करारी हार की वजह तेज बॉलर मोहम्मद शमी को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाते हुए हार की वजह बता रहे मोहम्मद शमी के मुस्लिम धर्म होने की वजह से भी कुछ संगठनों एवं लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आलोचना एवं टिप्पणी की जिसके विरोध में भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी मोहम्मद शमी के समर्थन में सोशल मीडिया पर आए और मोहम्मद शमी के पक्ष में बात कही दूसरी और मामला तूल पकड़ते ही राजनीति भी शुरू हो गई एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहम्मद शमी पर हो रही टिप्पणी और गलत बयानबाजी करने वालों का जमकर विरोध किया तो वहीं राहुल गांधी ने भी मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा की और उनका साथ देने की बात कहीं। हालांकि सोशल मीडिया के फेसबुक ने मोहम्मद शमी के के खिलाफ की गई टिप्पणियों गई टिप्पणियों को हटाया।
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आए हैं। ओवैसी ने कहा है कि कल के मैच के बाद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है। ओवैसी ने मांग की कि बीजेपी सरकार इसकी आलोचना करे। रविवार को हुए टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'मोहम्मद शमी को कल के मैच के लिए सोशल मीडिया के जरिए निशाने पर लिया जा रहा है। इससे कट्टरता और मुसलमानों के खिलाफ नफरत झलकती है। किक्रेट में हार जीत तो होती रहती है। टीम में 11 प्लेयर हैं लेकिन केवल एक मुस्लिम प्लेयर को टारगेट किया गया है। क्या बीजेपी सरकार इसकी निंदा करेगी?
भारत 10 विकेट से हारा था
रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी अपना गुस्सा उतारने लगे। इनमें से कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। शमी के बचाव में सहवाग समेत कई क्रिकेटर भी आए हैं लेकिन ओवैसी ने इस पूरे मामले को राजनीतिक ऐंगल देते हुए मोदी सरकार से इसकी आलोचना करने की मांग की है।
पहले भी इस तरह के मामले उठाते रहे हैं ओवैसी
ओवैसी ने इसे देश में 'मुसलमानों के खिलाफ नफरत' और 'कट्टरता' का उदाहरण बताया। ओवैसी पहले भी इस तरह के मुद्दों पर ट्वीट करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले यूपी में धर्मांतरण के मामले में घिरे आईएएस इफ्तेखारुद्दीन के पक्ष में ओवैसी बोले थे। उन्होंने कहा था कि 'सरकार ने जानबूझकर वीडियो वायरल करवाया है क्योंकि इफ्तेखारुद्दीन मुस्लिम हैं।' ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया था कि 'यूपी की योगी सरकार मुस्लिम विरोधी है और विपक्ष भी मुसलमानों के मामले में गूंगा बन जाता है।'
राहुल गाँधी ने कहा हम शमी के साथ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पाकिस्तान से टीम इंडिया की हार के बाद गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की ऑनलाइन ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर के मोहम्मद शमी का समर्थन करने की बात कही है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोहम्मद शमी हम सभी तुम्हारे साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दें."।
उमर अब्दुल्ला ने भी दी नसीहत
इसी मुद्दे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया लेकिन उन्होंने सरकारों पर निशाना न साधकर टीम इंडिया से उम्मीद की कि वे अपने साथी का बचाव करें। उन्होंने लिखा था, 'मोहम्मद शमी उन 11 खिलाड़ियों में से एक थे जो कल रात मैच हारे। वह मैदान पर अकेले खिलाड़ी नहीं थे। टीम इंडिया आपका बीएलएम (ब्लैक लाइव्स मैटर) मसले पर एकजुटता दिखाने का कोई अर्थ नहीं अगर आपने उस साथी के साथ नहीं खड़े हो सकते जिसे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल और अपमानित किया जा रहा हो।' रविवार को इस मैच से पहले भारतीय टीम ने रंगभेद के खिलाफ मैदान में घुटने टेक कर प्रतीकात्मक रूप में अपनी सहभागिता जताई थी।
सहवाग ने बढ़ाया हौसला
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मसले पर सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का समर्थन किया। सहवाग ने ट्वीट किया, 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला स्तब्ध करने वाला है और हम उनके साथ हैं। वह चैंपियन है और जो भी भारत की कैप पहनता है उसके दिल में भारत किसी भी ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा होता है। आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।'
10/25/2021 05:23 PM