Exposed News
एएमयू कुलपति तारिक मंसूर ने 100 बेड एमसीएच विंग की रखी आधारशिला: जेएन मेडिकल कॉलेज में मेटरनिटी एण्ड चाइल्ड केयर को किया समर्पित।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज व हस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के 100 बिस्तरों वाले मेटरनिटी एण्ड चाइल्ड केयर (एमसीएच विंग) की आधारशिला वीडियो कांफ्रेंसिंग समारोह के दौरान भारत सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग दिशा निर्देशों का पालन करते हुए रखी।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस अवसर पर अपने आनलाइन उद्बोधन में कहा कि यह नया विंग उन सभी माताओं को समर्पित है, जिन्होंने प्रसव के दौरान अपने जीवन को खतरे में डाला है। यह परियोजना विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न राष्ट्रीय व राज्जीय स्तरीय परियोजनाओं की एक कड़ी है।

कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि इस विंग की स्थापना से अलीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी के समय अमुवि के स्वास्थय कर्मियों और अद्र्वचिकित्सीय कर्मियों ने शानदार तरीके से अपने कार्य को अंजाम दिया है और कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपना पूरा सहयोग दिया है। कुलपति ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने हमें एक अवसर प्रदान किया है कि हम चिकित्सा के प्रबन्धन को सहीं कर सकें। उन्होंने कहा है कि इस महामारी में भी अवसर मौजूद हैं जिनकी हमें पहचान करनी होगी और इसी के अनुसार अपनी रणनीति बनानी होगी।
06/25/2020 07:00 AM