Lucknow
अखिलेश की बेरुखी पर छलका शिवपाल का दर्द, बोले- मांगा था बस 5 गांव: अब तो युद्ध ही विकल्प।
इटावा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भतीजे अखिलेश को गठबंधन के लिए कई बार प्रस्ताव और संदेश भेजे. पर भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का अब तक कोई जवाब नहीं मिलने से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के (Pragatisheel Samajwadi Party, Lohiya) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का धैर्य डगमगाने लगा है. इटावा के पचराहा में बुधवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का नाम लिए बगैर शिवपाल ने कहा कि इंतजार करते-करते थक गए, अब तो युद्ध ही होना है, इसलिए अब हम निकल पड़े हैं।
मैंने भी तो केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था
शिवपाल ने अपनी स्थिति की तुलना महाभारत के पांडवों से करते हुए कहा कि 12 अक्टूबर को श्रीकृष्ण की कर्मभूमि मथुरा से रथ यात्रा लेकर निकलेंगे. प्रसपा प्रमुख ने कहा, ''जिस तरह पांडव ने केवल पांच गांव मांगे थे और पूरा राज्य कौरवों के लिए छोड़ दिया था, उसी तरह मैंने भी केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था. मुझे सम्मान दो न दो, हमने तो बहुत कुछ पा लिया है. मंत्री भी रहा, अध्यक्ष भी रहा और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गया हूं. पिछले साल 22 नवंबर को कहा था कि अगर कहो तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. मगर, अब तक जवाब नहीं आया''।
मैंने फोन किया लेकिन अखिलेश ने जवाब नहीं दिया
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, ''आज भी मैंने फोन और मैसेज किया था कि बात कर लो (अखिलेश यादव से), भाजपा को हराने के लिए बात करना जरूरी है. लेकिन अखिलेश यादव की तरफ से जवाब नहीं मिला. हमने तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए भी कह दिया था. आगे कहा कि नेताजी आज भी नहीं चाहते हैं कि मैं अलग रहूं.'' लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जिस राज्य में ऐसे मंत्री होंगे, जिन पर हत्या के मुकदमे दर्ज हों तो बताइए वहां क्या हाल होगा।
समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां एक साथ आएं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कई बार खुले मंच से भतीजे अखिलेश यादव को गठबंधन का प्रस्ताव दे चुके हैं. वह कहते रहे हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है. वह भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए चाहते हैं कि समान विचारधारा वाली सभी पार्टियां साथ आएं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के प्रस्ताव का आज तक जवाब नहीं दिया है. वह जसवंतनगर सीट से सपा उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की बात जरूर कह चुके हैं, यहां से शिवपाल विधायक हैं।
10/06/2021 08:07 PM