UttarPradesh
राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे: लखीमपुर खीरी में किसानों से हुई हिंसक झड़प में कुल आठ लोगों की मौत, इंटरनेट भी बंद।
उत्तर प्रदेश। लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हो गया है. किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अबतक कुल 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. मारे गए लोगों में चार किसान व चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
रविवार यानी आज शाम पहले खबर आई कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ा दी गई जिसके चलते दो किसानों की मौत हो गई. यह किसान, मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. हादसे के बाद हंगामा शुरू हो गया है. मौके पर तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई. इलाके में हालात बिगड़ने के बाद एडीजी एल ओ प्रशांत कुमार को CM ने लखीमपुर खीरी भेजा।
बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के गांव के दौरे को देखते हुए डिप्टी सीएम को रिसीव करने आ रहे भाजपा नेता आशीष मिश्रा के खिलाफ विरोध करने के दौरान किसानों की भिड़ंत हो गई. गाड़ी की टक्कर से कुछ किसान घायल हो गए जिसके बाद नाराज किसानों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
शाम के समय एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने दो लोगों की मौत की बात कही थी. मौके पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह भेजी गईं हैं. आसपास के थानों की फोर्स को भी लगाया गया है. लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल के डॉक्टर ललित कुमार ने कहा कि दो लोग मृत अवस्था में अस्पतला लाए गए थे. तजिंदर सिंह को काफी चोट लगी है. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है, उनकी हालत गंभीर है. हम उन्हें दूसरे अस्पताल मेें रेफर कर रहे हैं।
8:14 बजे: भारत किसान यूनियन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, 3 किसानों की मौत हो गई है. तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है. राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे हैं. उधर एसकेएम का दावा है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 20 वर्षीय लवप्रीत, 19 वर्षीय गुरविंदर सिंह और नक्षत्र सिंह शामिल हैं. इसके अलावा 15-16 लोगों के घायल होने का भी दावा किया गया है।
4:58 बजे: इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।
बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे: राहुल गांधी
इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाा।
प्रियंका गांधी का बीजेपी पर निशाना
प्रियंका गांधी ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
लखीमपुर खीरी जा सकती हैं प्रियंका गांधी
इससे पहले जानकारी आई थी कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के समर्थकों की कथित गाड़ी से टकराने के बाद 2 किसान घायल हो गए. गुस्साए किसानों ने 2 गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जिन 2 गाड़ियों को जलाया गया है उसमें से एक गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे की थी. खबर ये भी है कि कल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी जा सकती हैं।
10/03/2021 04:55 PM