Lucknow
सपा विधायक का विवादित बयान, ब्राह्मण-क्षत्रिय को कहा 'चोर', बोले- नहीं चाहिए इनके वोट: सफाई में बोले- मजाक कर रहा था।
Abrar Ahmed Controversial Remark: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए तमाम सियासी कई तरह की कोशिशें कर रहे हैं. ब्राह्मण वोट को लुभाने के लिए सत्ताधारी से लेकर विपक्षी दल प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. एक तरफ सपा भी जहां अन्य दलों की तरह ब्राह्मण वोट को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं, सपा के ही एक विधायक ने ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर विवादित बयान दे दिया है।
दरअसल, उ०प्र के सुल्तानपुर इसौली विधानसभा सपा विधायक अबरार अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के मतदाताओं को 'चोट्टा' बोलते हुए सुने जा सकते हैं. अबरार अहमद ने वीडियो में कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है. उनके बिना भी वह जीत सकते हैं. वीडियो में इसौली से सपा विधायक कह रहे हैं कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं।
सपा विधायक ने दी सफाई
ब्राह्मण-क्षत्रिय को 'चोर' बताकर विवादों में आए सपा (Samajwadi Party) विधायक अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जो बयान दिया है वह किसी समाज या वर्ग के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था बल्कि वह उनका मजाक था. इसौली (Isauli) से सपा विधायक अबरार अहमद ने दो दिन पहले कहा था कि मुझे ठाकुर ब्राह्मण वर्ग का वोट नहीं चाहिए. बाकी वोटों से जीत हो जाती है।
सपा विधायक अबरार अहमद ने अपने आवास पर कहा कि उनके बयान को किसी की भावना को आहत करने से ना जोड़ा जाए. यह उनका सिर्फ एक मजाक था. इतने सालों से राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में ठाकुर ब्राह्मण समेत हिंदू समाज के हर वर्ग से उनका नाता रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे बयान का राजनीतिकरण हो रहा है. इतना ही नहीं सपा विधायक से जब विवादित बयान देने के बाद माफी मांगने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं है और माफी मांगने जैसा कुछ भी नहीं है।
10/01/2021 05:19 AM